धर्मनगरी बडनेरा की पावन भूमि पर मंगलमय चातुर्मास भव्य प्रवेश
जैन स्थानक में प्रवचन में हो रहे जैन समुदाय के भक्त बडी संख्या में शामिल
अमरावती/दि.27- खंभात संप्रदाय के महान तपस्वी ध्यान योगी बा.ब्र.पू. रत्नचंद्रजी महराज साहब के प्रचंड प्रख्याता गुजरात शेरनी, विरल विभूति बा.ब्र.पू. शारदाबाई महासतीजी की सुशिष्या परम पूण्यशाली बा.ब्र.पु. वसुबाई महासतीजी एवं शास्त्रज्ञ बा.ब्र.पु. नवीनऋषीजी महराज साहब की आज्ञानुवर्ती अनंतउपकारी आजीवन अनशन व्रत आराधक पूज्य मंदाकिनीबाई महासतीजी कि सुशिष्या साध्वी युगल मधुर व्याख्यानी, बा.ब्र.पू. सेजलबाई महासतीजी एवं वैयावच्ची बा.ब्र.पू. बिजलबाई महासतीजी आदि ठाणा 2 का धर्मनगरी बडनेरा की पावन भूमि पर भव्य मंगलमय चातुर्मास प्रवेश मंगलवार दिनांक 20 जून 2023 को सुबह 8:30 बजे संपन हुआ.
सुदर्शन जवाहर गांग के नूतन निवास स्थान सम्यक सदन प्रोफेसर कोलोनी, यहां पर सुबह 7 बजे नमस्कार महामंत्र जाप एवं नवकारसी पश्चात महासतिजी के मुखारविंद से मंगलपाठ ग्रहण कर शोभायात्रा द्वारा शिवाजी चौक, सुभाष चौक, महावीर मार्ग, जयस्तंभ चौक, नेताजी चौक, आठवडी बाजार होते हुए श्री जैन स्थानक बडनेरा में पहुंचे. पुरुषों ने श्वेत वस्त्र एवं महिलाओं ने लाल चुनरी परिधान कर बहुसंख्या में शामिल हो शोभायात्रा में जयघोष करते हुए चातुर्मासीक मंगल प्रवेश हुआ.
परम पूज्य महासतीजी के दर्शन, वंदन, प्रवचन का लाभ बडनेरा एवं अमरावती श्री संघ के धर्म प्रेमी भाई-बहनों ने लिया. शोभायात्रा में शामिल हुए. मोहनलाल ओस्तवाल, कवरीलाल ओस्तवाल, सुदर्शन गांग, जवाहर गांग, मनोज गांग, नितेश गांग, मनिष गांग, नितीन कटारीया, पंकज कटारीया, महेन्द्रकुमार चोरड़िया, जीतेन्द्रकुमार चोरडीया, महेन्द्रकुमार देवड़ा, जीतेन्द्रकुमार देवडा, प्रसन्न कोटेचा, हर्षल देवड़ा, राजेंद्र देवडा, महावीर देवडा, प्रदिप रुणवाल, नीतेश रूनवाल, सुगनचंद गांग, राजेश कटारीया, उतमचंद रुणवाल, नेमीचंद सेठिया, शशीकान्त कामदार, धर्मेंद्र कामदार, किशोर छाजेड, शैलेश मेहता, किरिटभाई गांधी, नरेंद्रभाई गांधी, महावीर संकलेचा, आनंदकुमार मुनोत, सुनिल मुनोत, सुरेशभाई गोसालिया, संजयभाई गोसालिया, संजयकुमार तातेड, अशोककुमार बोकरिया, जयेश कोठरी, हितेश दोशी, नीतिन दोशी, सचिन तातेड, देवेन गोसलिया, सुशिल कोटेचा आदि अनेक पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे.