अमरावतीमहाराष्ट्र

पीडब्ल्यूडी पर कॉन्ट्रैक्टर्स एसो. का धरना आंदोलन

प्रलंबित देयकों के भुगतान की उठाई मांग

अमरावती /दि.7– अपने द्वारा किये गये विभिन्न कामों के प्रलंबित देयकों का भुगतान जल्द से जल्द किये जाने की मांग को लेकर अमरावती डिस्ट्रीक्ट कॉन्ट्रैक्टर्स एसो. द्वारा आज स्थानीय सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के प्रधान सचिव के नाम ज्ञापन जारी करते हुए उन्हें अपनी मांग व समस्या से अवगत कराया गया.
आंदोलनकारी ठेकेदारों का कहना रहा कि, विगत एक वर्ष से ठेकेदारों को उनके द्वारा पूर्व किये गये कामों के बील अदा नहीं किये जा रहे. जिसकी वजह से उनके सिर पर कर्ज व ब्याज का बोझ बढता जा रहा है. ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द उनके प्रलंबित देयकों का भुगतान अदा किया जाये. इस समय बताया गया कि, ठेकेदारों द्वारा किये गये कामों की एवज में 721.65 करोड रुपए का भुगतान सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की ओर बकाया है.
इस आंदोलन में संगठन के अध्यक्ष गजानन लकडे, सचिव रवि गुल्हाने, कोषाध्यक्ष गोपाल राठी सहित विनोद चांडक, प्रदीप चढ्ढा, प्रकाश राउत, दयासेठ केसरवाणी, रुपचंद खंडेलवाल, अनुरोग लढ्ढा, प्रमोद पिंपले, अतुल टिंगणे, रोशन मूंधडा, प्रवीण बाजड, वैभव अनासाने, दत्ता पाटिल, नितिन भेटालू, राजू मूंधडा, राजू बावरकर, सतीश परदेशी, इमरान खान, जफर खान, मंगेश कडू, अनिस अहमद, सुनील खांडे, गजानन टेकाडे, अविनाश गुल्हाने, राजेश घोरपडे, विवेक घिरणीकर, प्रवीण सोयितकर, अशोक होले, नितिन डाहाके, गजानन आठवले आदि ठेकेदार उपस्थित थे.

Back to top button