अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप सीईओ कक्ष के सामने धरना आंदोलन

रहाटगांव-रामगांव रास्ते का काम जल्द शुरु किए जाने की मांग

अमरावती /दि. 28– रहाटगांव से रामगांव के बीच रास्ते का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा जनप्रतिनिधियों के लिए गांवबंदी की जाएगी, इस आशय की चेतावनी देते हुए स्वराज्य सामाजिक संगठन के नेतृत्व में रामगांव वासियों ने गत रोज जिप सीईओ के कक्ष के बाहर जमीन पर बैठकर ठिय्या आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया.
इस समय रामगांव वासियों का कहना रहा कि, रहाटगांव से रामगांव के बीच 3 किमी की सडक पर जगह-जगह बडे-बडे गड्ढे बन गए है. जहां पर आए दिन कोई न कोई हादसा घटित होता है और अब तक इस रास्ते पर कई लोग घायल होकर मौत का शिकार भी हो गए है. विगत कई वर्षों से इस रास्ते की दुरुस्ती करने की मांग जनप्रतिनिधियों से की जा रही है. परंतु जनप्रतिनिधियों द्वारा जानबुझकर इस काम की ओर अनदेखी की जा रही है. ऐसे में अब यदि इस रास्ते का काम जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो रामगांव वासियों द्वारा जिप परिसर में राहुटी आंदोलन भी किया जाएगा.
गत रोज हुए आंदोलन में स्वराज्य संगठन के अमोल इंगले, मनोज वानखडे, संदीप तायडे, राहुल भालेराव, प्रशांत वाकोडे, गौतम मोहोल, नरेंद्र मेश्राम, कुणाल वाघमारे, सतीश खंडारे, सूरज फेडर, उमेश भालेराव, संजय भालेराव, संतोष गवई, दुर्गा खराते, सागर खराते, संदेश मोरे, सूरज मनोहरे, नरेश भालेराव, ज्योति दाभाडे, नीलेश जवंजाल, पांडुरंग भालेराव, अरुण भालेराव, देवकन्या भालेराव, नलिनी भालेराव, प्रमिला गुडधे, विरोणा भालेराव, प्रशांत शिरसाठ, दिलीप भालेराव, सदानंद खंडारे, नीलिमा इंगले, मुकेश तायडे, पंकज मोहोल, प्रवीण भालेराव, मनीष भालेराव, हेमा शिरसाट, वैभव धुमाले, सुवर्ण शिरसाट, धर्मपाल भालेराव, सतीश आठवले, अतुल शिरसाट, विशाल भालेराव, अनिल निरगुडे, अशोक शिरसाठ, निरंजन शिरसाट, ताराचंद पाचपोर, अर्चना गायकवाड, दादाराव खंडारे, किरण खंडारे, सोनल खंडारे, विलास शिरसाठ, मदन भालेराव आदि ग्रामवासी सहभागी हुए थे.

Back to top button