अमरावती

पालकमंत्री के समर्थन में धरना आंदोलन

सामाजिक संगठन समन्वय समिति उतरी मैदान में

अमरावती/दि. १० – पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के समर्थन में सामाजिक संगठन समन्वय समिति व्दारा कल सोमवार के दिन एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा संगठनाओं ने भाग लेकर पालकमंत्री का अपमान पूर्ण महिला शक्ति की बात कही. इतना ही नहीं तो यह सिर्फ राजनीतिक स्टंट होने का दावा भी इन संगठनाओं ने किया है.
आंदोलन के समय संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि शहर में कई घोटाले हो रहे है, बहुमत होने के बाद भी करोडों रुपए के घोटाले होने के पश्चात आंदोलन की तो दूर की बात ज्ञापन तक नहीं सौंपा जाता है. पालकमंत्री होने के कारण केवल राजनीति की नौटंकी की जा रही है. हालांकि इस विषय पर हाईकोर्ट से स्टे मिला है. इसके बाद भी आंदोलन करते हुए केवल लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे निश्चित ही महिलाओं में भी अच्छे काम करने की मानसिकता कम होगी, इसकी वजह से सामाजिक संगठना महिला शक्ति के समर्थन में मैदान में उतरने का दावा इस समय किया गया. आंदोलन में डॉ. तुषार देशमुख, सागर दुर्योधन, वैभव वानखडे, रोशन वानखडे, आशिष ताथोडे, प्रसाव राजुरकर, निशिकांत राउत, गौरव भोकसे, प्रतिक काठोलकर, विजय महल्ले, विक्रांत बोंडे, मंगेश तलवारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button