अमरावती

महाविरतण कार्यालय पर युवा सेना का धरना आंदोलन

सख्ती से बिजली बिलो की वसूली पर लगा ब्रेक

नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि.22  – कोरोना काल के पिछले सात-आठ महीनो से बकाया बिलो को लेकर तहसील के विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे थे. जिसमें आज युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में महावितरण कार्यालय पर सतत दो घंटो तक धरना आंदोलन कर उपकार्यकारी अभियंता शिंदे का घेराव किया गया. आखिरकार विद्युत कंपनी द्बारा 30 प्रतिशत बिजली के बिलों के भुगतान का आश्वासन दिए जाने पर आंदोलन पीछे लिया गया.
कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के तहत तहसील के अनेक नागरिकों का रोजगार व व्यवसाय ठप पड गया था. इतना ही नहीं उन पर बिजली का बकाया बिल भी बढ गया था. जिसमें वितरण कंपनी द्बारा सख्ती की वसूली की जा रही थी. जिसको लेकर आज युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में विद्युत वितरण कार्यालय पर धरना आंदोलन किया गया. उपकार्यकारी अभियंता शिंदे के आश्वासन के पश्चात धरना आंदोलन पीछे लिया गया. इस समय शिवसेना प्रमुख अरुण लहबर, निलेश इखार, रवि ठाकुर, सरपंच निखिल मोरे, मधुकर कोठाले, आशीष हटवार, धर्मेंद्र शिंदे, मनोज बनारसे, तुमेश्वर गोरे, निलेश मारोटकर, अक्षय दिवराले, शुभम रावेकर, रोशन भातुलकर, विक्की बावीस्थले, पवन तानकर, धनंजय भडके, अक्षय राणे, पवन पुसतकर, योगेश कालेकर, अमोल सोनटक्के, राम चौधरी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button