अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र राज्य दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी संगठना का धरना

विविध मांगो को लेकर आझाद मैदान मुंबई में आंदोलन शुरु

अमरावती/दि.13– मुंबई के आझाद मैदान पर महाराष्ट्र राज्य दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी संगठना द्वारा विविध मांगो को लेकर गुरुवार से धरना आंदोलन शुरु किया गया है. जिसमें संगठना द्वारा दिव्यांग कर्मचारियों को जुनी पेंशन योजना मंजूर की जाए व दिव्यांग यातायात भत्ता 5 हजार रुपए दिया जाए. कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए रैम्प व लिफ्ट तथा टॉयलेट की व्यवस्था की जाए. उसी प्रकार सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पदोन्नति का अध्यादेश जारी नहीं किया गया तो तत्काल जारी किया जाए. दिव्यांगों को पदोन्नति से वंचित न रखा जाए आदि मांग धरना आंदोलन के दौरान की गई.
इस अवसर पर संगठना के प्रदेश पदाधिकारी संस्थापक दिगंबर घाडगे, परमेश्वर बाबर, साईनाथ पवार, रवींद्र पाटिल, विलास मोतमांगे, ललित सोनवणे, संतोष सरोदे, संजय बरडे, प्रदेश संगठन अध्यक्ष विलास शिंदे ने धरना आंदोलन के दौरान अपने विचार व्यक्त किए. इस समय महाराष्ट्र राज्य दिव्यांग कर्मचारी संगठना शाखा विद्युत विभाग, मुंबई-32 कार्यकारिणी सदस्य मनोज माने, हरीदास बेलुरकर, अमोल काले, प्रशांत शिंदे, देशपांडे, कमलाकर हाके ने भी अपने विचार व्यक्त किए. धरना आंदोलन में महाराष्ट्र राज्य दिव्यांग कर्मचारी अधिकारी संगठना के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button