अमरावती

धारणी 6 ग्रामपंचायत समिति में हुए घोटाले का मामला

बीएम और केंद्र चालक का इसमें कोई हाथ नहीं

* महाराष्ट्र राज्य कम्प्यूटर परिचालक संगठना ने सौंपा ज्ञापन
* शिकायत पर कार्रवाई की गई तो दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी
धारणी/ दि.15 – हाल ही में धारणी पंचायत समिति अंतर्गत 6 ग्रामपंचायत में डिजीटल हस्ताक्षर के माध्यम से लाखों रुपयों का घोटाला किया गया. इस घोटाले में बीएम गोपाल म्हाला और केंद्र चालकों का कोई हस्तक्षेप नहीं है, इसलिए उनके खिलाफ दी गई शिकायत में किसी तरह की कार्रवाई न की जाए, ऐसा किया जाता है तो तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी महाराष्ट्र राज्य कम्प्यूटर परिचालक संगठना ने विधायक राजकुमार पटेल, तहसीलदार व बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में दी.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि गोपाल म्हाला तहसील व्यवस्थापक है. सभी केंद्र चालक पिछले वर्ष 2011 से संग्राम और उसके बाद आपले सरकार सेवा केंद्र प्रोजेक्ट अंतर्गत नियमित कार्यरत है. कोई भी नया साफ्टवेयर आने के बाद हर माह होने वाली मासिक सभा में सभी जानकारी व ट्रेनिंग दी जाती है. फिलहाल जो पीएफएमएस सिस्टम आये है, उसका भी उन्हें पूरा ज्ञान है. इसमें किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी आती है तो उनके बीएम उनकी सहायता व मार्गदर्शन करते है. इस पीएफएमएस प्रणाली के अनुसार कई ग्रामपंचायत के रेंडर पेमेंंट फिजुल हुए है. इसी तरह 10 फरवरी को वीएम गोपाल म्हाला के खिलाफ जो कार्रवाई का पत्र मिला है, उस बारे में पिछले 12 वर्षों से मेलघाट क्षेत्र में प्रामाणिकता के साथ काम कर रहे. शिकायर्ता हमेशा अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर अपशब्दों का उपयोग करते है. शिकायतकर्ता की शिकायत पूरी तरह से झूठी है. उस शिकायत पर किसी भी तरह का कदम उठाया गया तो, पूरे धारणी तहसील में बीएम व कम्प्युटर परिचालक काम बंद आंदोलन करेंगे. इसके लिए शासन, प्रशासन जिम्मेदार रहेगा, ऐसी भी चेतावनी इस समय दी. ज्ञापन सौंपते समय आबीद शेख, शेख रिजवान, जितेंद्र प्रजापत, दीपक शनवारे, प्रकाश गुजरे, कुंदन पाल, माणिक गुहे, उदयराज जांबेकर, राहुल वरुले, सूरज धांडे, शिवनारायण पटोरकर, दीपक गायन, अजय माली, परसुराम पटोरकर, अ.मकसुद, मो.जुनैद, राहुल राठोड, निलेश मालवीय, पवन मालवीय, अविनाश अलोकार, सरफराज शेख कमाल, ब्रिजलाल सलामे, ताज खां, अभिजित किटुकले, सचिन मोडक, हरिश आपटे, माटु साकलीकर, हेमंत बारव्हात, नंदकिशोर जयस्वाल, सुनील साकोम, मनिष मालविय समेत अन्य केंद्र चालक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button