अमरावतीमुख्य समाचार

धारणी नगर पंचायत आरक्षण ड्रॉ कल

पांचवीं बार निकाली जाएगी यहां की लॉटरी

धारणी/ दि.27 – धारणी नगर पंचायत सार्वजनिक चुनाव 2022 के लिए पिछडा वर्ग ओबीसी महिला व सर्वसाधारण महिला आरक्षण का सुधारित ड्रॉ कल 28 जुलाई की दोपहर 4 बजे पंचायत सभागृह में निकाला जाएगा राज्य में पहली बार धारणी का पांचवीं बार आरक्षण ड्रॉ निकाला जा रहा है.
जानकारी के अनुसार धारणी नगर पंचायत चुनाव के लिए 2 एससी व 4 एसटी का आरक्षण पुराना ही कायम रखा जाएगा. 11 ओपन में 2 ओबीसी का आरक्षण होगा. पिछले चुनाव में जितकर आने के बाद पदाधिकारियों ने 30 नवंबर 2015 को पदभार संभाला था.29 नवंबर 2020 को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है. इस दो वर्ष के कालावधि के बीच चार बार आरक्षण ड्रॉ निकाला जा चुका है. राज्य की धारणी नगर पंचायत पहली ऐसी नगर पंचायत है जिसका आरक्षण ड्रॉ कल 28 जुलाई की दोपहर 4 बजे पांचवीं बार निकाला जाएगा. इस आरक्ष ड्रॉ के समय सभी संबंधितों को उपस्थित रहने का आह्वान नगर पंचायत व्दारा किया गया है.

Back to top button