अमरावती

धारणी पंचायत समिति रही चैम्पियन ऑफ चैम्पियन

तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्राथ.क्रीडा महोत्सव का समापन

अमरावती /दि. ३ – शिक्षा विभाग जिला परिषद अमरावती द्वारा यहां के विभागीय क्रीडा संकुल में तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्राथमिक क्रीडा महोत्सव में समापन गुरुवार २ फरवरी को हुआ. इस क्रीडा स्पर्धा में प्राथमिक, माध्यमिक विभाग के चैम्पियन सहित जनरल चैम्पियन धारणी पंचायत समिति ने हासिल की. इसलिए धारणी पंचायत समिति चैम्पियन ऑफ चैम्पियन रही. इस क्रीडा महोत्सव का पुरस्कार वितरण सीईओ अविश्यांत पंडा के हाथों किया गया. इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रफुल्ल कचवे, प्राथमिक शिक्षाधिकारी बी.आर.खरात, प्रिया देशमुख, बुद्धभूषण सोनोने, राजीक, गंगाधर मोहाने, शीाला लोखंडे, अरूण शेगोकर, धनंजय वानखडे, वकार खान, राजेश घवले, मुरलीधर राजनेकर, दीपक कोकतरे, संगीता सोनोने उपस्थित थे. प्रस्तावना क्रीडा संयोजक नितीन उंडे ने रखी. संचालन गजानन देशमुख ने किया. आभार प्रिया देशमुख ने माना. इस अवसर पर राजेश सावरकर, शकील अहमद, मनिष काले, राजेंद्र दीक्षित, रवींद्र धरमठोक, राजीव अमरसिंह खोजरे, संदीप खंडारे, संतोष जयराम घुगे, अविनाश रामटेके, भूषण ठाकुर, अश्विन मानकर, गुणवंत वरघट, नरेश पाटील, सुनील स्वर्गीय, दिलीप वसू, राजू खिराडे, चंद्रशेखर रामटेके, दशरथ गाडगे ने प्रयास किए.

विविध शालाओं ने प्राप्त किए पुरस्कार
कबड्डी प्राथमिक विभाग में लड़कियों की दिया शाला विजयी, तथा शेंदुरजना खुर्द उपविजेता रही. उकुपाटी विजयी, नांदरुन शाला उपविजेता रही. माध्यमिक विभाग में कबड्डी में चिंचोली गवली विजयी तथा चिचघाट उपविजयी, वॉलीबॉल में घोराड शाला विजयी तथा वाघोली शाला उपविजेता रही. बैडमिंटन सिंगल में विविध शाला में स्पर्धा में सफलता प्राप्त की.

सहभागी खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार
क्रीडा महोत्सव में सहभागी सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार के साथ-साथ विशेष पुरस्कार देकर विदाई दी गई. इस पुरस्कार में आठ अलग-अलग प्रकार के खाद्यपदार्थों का समावेश है

Related Articles

Back to top button