अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

धारणी पुलिस ने पकडी गोवंश तस्करी

40 गोवंशो को सुरक्षित छुडाया गया

अमरावती/दि. 2 – गोवंशीय जानवरो को एक-दूसरे के साथ क्रुरतापूर्वक बांधने के साथ ही उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें कटाई हेतु ले जाया जा रहा है, ऐसी गुप्त सूचना मिलते ही धारणी पुलिस ने हरकत में आते हुए झांझरीढाणा फाटे के निकट अपना जाल बिछाया और 1 मई को तडके 4 बजे पांच लोगों को गोवंशीय जानवरो की तस्करी करते हुए पकडा. इसमें से दो लोग अंधेरे और जंगल का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले. इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 लाख 17 मूल्य के 43 गोवंशीय जानवरो को बरामद किया. जिन्हें संरक्षण व पोषण के लिए गौरक्षण में भिजवाया गया. साथ ही पकडे गए तीन आरोपियों सहित दो फरार आरोपियों के खिलाफ पशू संरक्षण अधिनियम की धारा 5(अ) (1), 5 (ब), (म) व 11 (म) तथा प्राणी क्रूरता प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 11 (1) (अ) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगिरे के मार्गदर्शन तथा धारणी पुलिस स्टेशन के थानेदार अशोक जाधव के नेतृत्व में पीएसआय ईश्वर सोलंके, पोहेकां प्रवीण बोंडे, पोकां जगत तेलगोटे, शेख गनी, मोहित आकाशे, राम सोलंके, सम्राट चव्हाण, जीवन गोलंबे, विक्की दुर्णे के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button