अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी पुलिस ने पांच माह ने पीडितों का नहीं लिया बयान

शेख तमीज ने पत्र-परिषद में लगाया आरोप

अमरावती/दि.2-नागपुर हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना कर पिता के खेत जमीन पर आरोपियों ने गुंडों की मदद से जबरन कब्जा किया. मेेरे परिवार पर जानलेवा हमला किया गया. आरोपियों से आर्थिक लेन-देन कर पीडितों पर ही अपराध दर्ज किए गए. विगत पांच माह से पीडितों का बयान तक धारणी पुलिस ने नहीं लिया, यह आरोप शेख तमीज उर्फ राजू शेख बशीर ने पत्र-परिषद में लगाया. राजू शेख ने बताया कि, धारणी के मौजा तलाई 154/1 यह 1.62 हेक्टेयर जगह उनके दादा शेख लाल शेख इमाम को जिलाधीश के आदेश से दी गई थी. 2002 तक पिता शेख बशीर शेख लाल जमीन पर खेती कर परिवार का पोषण कर रहे थे. उनकी तबियत खराब होने से वे अमरावती उपचार के लिए आए. इसी दौरान रुखसाना परवीन व उनके पति शेख शहजाद शेख अहमद ने 1997 में फर्जी दस्तोवज व तहसीलदार ने घर बैठे खेत पर कब्जा दिया. राजस्व अदा न करते हुए शेख शहजाद ने यह जमीन अपने नाम कर वहां प्लॉट बेचना शुरु किया. यह मामला धारणी व हाईकोर्ट में विचाराधीन है. हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया कि, जमीन में थर्ड पार्टी हस्तक्षेप ना करें. आरोपियों पर धोखाधडी का मामला दर्ज है तथा धारणी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. आरोपियों ने इसके बावजूद गुंडों की मदद से हमला किया. धारणी के थानेदार अशोक जाधव से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई.
राजू शेख ने कहा कि, पूरे मामले के सबूत व दस्तावेज तथा सीसीटीवी फूटेज मानव अधिकार आयोग, पुलिस महासंचालक, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस महासंचालक को भेजे गए है. 15 दिन के भीतर थानेदार जाधव व उनके साथियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो मुंबई पुलिस महासंचालक कार्यालय के सामने बेमियादी धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी है. राजू शेख ने आरोप लगाया कि, आरोपी शेख अजीम खान हकीम खान प्रत्यक्ष जानलेवा हमले में सहभागी था. उसके स्थान पर रात 1.44 बजे आरोपी बदलकर नासिर खान असिम खान को दिखाया गया. राजू शेख ने आरोप लगाया कि, थानेदार ने आरोपियों से आर्थिक लेन-देन किया है. इसलिए सभी आरोपी खुलेआम घुम रहे है. पत्र-परिषद में शेख अमन, शेख बशीर शेख लाल, मोहीबोद्दीन, शेख शकील उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button