
धारणी/दि.9-धारणी पुलिस ने गो तस्करों से 12 गोवंश को छुडाकर उनकी जान बचायी. धारणी के कब्रस्तान के पिछे नाले के पास की झाडियों में गोवंश को निर्ममता से बांधकर रखा था. 7 अप्रैल की शाम मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर धारणी पुलिस ने यह कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के नाग उतार गांव से 10 से 15 गोवंश को बुचडखाना ले जाने के उद्देश्य से जंगल में लाया गया. यहां पर कब्रस्तान के पिछे के नाला परिसर की झाडियों में इन गोवंश को बांधकर रखा था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्रवाई की. और 12 गोवंश जिसमें 8 गोधन व 2 बैलों की जान बचायी. गोवंश के मालिक के बारे में पूछने पर कोई सामने नहीं आया. जिसके बाद 12 गोवंश को पंचों के समक्ष कब्जे में लेकर कुल 1, 28,000 रुपए का माल जब्त किया गया. तथा गोवंश को चाकरदा के गोरक्षण में रखा गया. पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश तथा थानेदार अशोक जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सतीश झाल्टे, अनंत हंकारे, पुलिस अंमलदार मोहित आकाशे, जगत तेलगोटे, चालक, पुलिस उपनिरीक्षक साबुलाल दहीकर, सय्यद जावेद ने यह कार्रवाई की.