अमरावती

धारणी तहसील कांग्रेस की कार्यकारिणी अवैध घोषित

जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख ने दी जानकारी

कार्यकारी अध्यक्ष मालवीय को लगा झटका
अमरावती दि.29– धारणी तहसील ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष हरेराम मालवीय ने शुक्रवार 28 अक्तूबर को तहसील कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की. किंतु इस कार्यकारिणी के लिए जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलु देशमुख से कोई भी पूर्व अनुमति या मान्यता नहीं ली गई थी. ऐसे में जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख ने इस तहसील कार्यकारिणी को अवैध घोषित कर दिया. साथ ही कहा कि, अब धारणी के कांग्रेस तहसील अध्यक्ष महेंद्रसिंह गैलवार द्वारा नये सिरे से तहसील कांग्रेस कमेटी का पुनगर्ठन करते हुए उसे मान्यता हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के पास भेजा जाये. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख के इस निर्णय की वजह से धारणी तहसील कार्यकारी अध्यक्ष हरेराम मालवीय को काफी बडा झटका लगा है. ऐसी क्षेत्र में राजनीतिक चर्चा चल रही है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख ने धारणी तहसील कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के नाम एक प्रेस विज्ञप्ती जारी करते हुए कहा कि, वे किसी भी तरह की भ्रामक खबरों या अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि कांग्रेस पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबुत करने का काम जारी रखे. इसके अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख ने यह भी कहा कि, वे बहुत जल्द धारणी तहसील क्षेत्र का दौरा भी करनेवाले है.

Related Articles

Back to top button