धारणी तहसील को मध्यप्रदेश में किया जाए शामिल
श्रीपाल पाल के नेतृत्व में राष्ट्रपति को भिजवाया ज्ञापन
धारणी / दि.३०- अमरावती जिले के धारणी तहसील को मध्यप्रदेश में शामिल किया जाए, यह मांग भोकरबर्डी के पूर्व जिप सदस्य श्रीपाल रामप्रसाद पाल के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने की है. इस आशय का ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया. ज्ञापन में बताया गया है कि, धारणी १५४ छोटे-बडे गांव में फैला है. इसमें ७० गांव मध्यप्रदेश से लगे है और इस तहसील से अमरावती जिला व १९० किमी पर है. धारणी अतिदुर्गम आदिवासी क्षेत्र है और अमरावती जाने के लिए ७० किमी का रास्ता है जो कि खस्ताहाल है. स्वास्थ्य की द़ृष्टि से यहां पर कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं, मरीज को अमरावती भेजा जाता है, लेकिन रास्ते में ही उसको अपनी जान गंवानी पड़ती है. अमरावती के बजाय मरीज के परिजन मध्यप्रदेश के बैतुल, खंडवा, बुरहानपुर ले जाना उचित समझते है. यह जिले ४०-५० किमी की दूरी पर है. और यह अतिदुर्गम क्षेत्र होने से महाराष्ट्र की कोई भी योजना यहां तक नहीं पहुंच पाती. इसलिए पिछले ३० साल से यह क्षेत्र कुपोषण ग्रस्त है. यहां सड़क नामक कोई रास्ते है ही नहीं. यहां का पूरा बाजार क्षेत्र मध्यप्रदेश पर निर्भर है. लोग व्यक्तिगत लाभ से वंचित है. सरकारी अधिकारी और कर्मचारी यहां पर काम करने कतराते है. जिसके कारण यहांपर कोई भी काम समय पर नहीं होता. यदि धारणी तहसील को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया तो यहां के लोगों को सुविधा होगी. सभी ६३ ग्रामपंचायत के प्रस्ताव देने की तैयारी धारणीवासियों ने दर्शायी है.