अमरावती

धारणी की युवती का बुरखाधारी महिलाओं द्बारा अपहरण

लवजिहाद से जोडा जा रहा मामला

* पुलिस अधिक्षक से की शिकायत
अमरावती/दि.26– जिले के धारणी शहर से अज्ञात बुरखाधारी महिलाओं द्बारा एक युवती का अपहरण किया गया. संबंधित पीडित युवती के पिता नहीं है. वह उसके मां के साथ रहती है. उसका अपहरण लवजिहाद के तहत किया गया, ऐसा डर हैहय क्षत्रिय कलचूरी संगठन द्बारा पुलिस अधिक्षक को दिये शिकायत में जताया गया है. इस मामले में संबंधित पीडित युवती की जान को खतरा रहने से उसे सही सलामत धारणी पहुंचाने की मांग शिकायत में की गई है.
धारणी शहर यह संवेदनशील शहर है. यहां से मुस्लिम अपहरणकर्ता द्बारा हिंदू युवती का अपहरण किये जाने से कानून व्यवस्था खराब होने की संभावना है. इसलिए संबंधित युवती को सही सलामत वापिस लाने का अनुरोध पुलिस विभाग से किया गया. निवेदन देते वक्त शिवराय कुलकर्णी, शिवसेना जिला प्रमुख सुनिल खराटे, भाजपा के किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ललित समदुरकर, कलाल समाज के कमलकुमार मालवीय, पवन जयस्वाल, सुनिल चौथमल, निता कलंत्री, रश्मी गांधी, विजय शर्मा, उमेश मोवड, विनय मोटवानी, विजय मंडले, प्रतिभा मालवीय, अनिल लोहकपुरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button