अमरावती

धारणी की म्हाडा कॉलोनी जलाशय में तब्दील

35 बार पत्र देने पर भी प्रशासन नहीं हुआ गंभीर

आजादी के दिन आंदोलन करने की चेतावनी
धारणी- / दि.11 पिछले कुछ दिनों से लगातार मुसलाधार बारिश होने के कारण धारणी शहर का पूरा पानी म्हाडा कॉलोनी में बहकर जा रहा है. पूरा परिसर जलाशय में तब्दील हो गया. म्हाडा कॉलोनी में नाली, रास्ते न होने के कारण पानी के साथ गंदगी जमा होने लगी है. लोगों के घर में पानी घुस रहा है. रेंगकर चलने वाले सांप, बिच्छू जैसे प्राणियों से भय का वातावरण बना हुआ है. सभी तरफ बदबू और मच्छरों के कारण बीमारी अपने पांव पसारने लगी है.
म्हाडा कॉलोनी के तीन रास्ते और गटर निर्माण करने के लिए नगर पंचायत, इसी तरह उपविभागीय अधिकारी, जिलाधिकारी कार्यालय में 35 बार पत्र दिया है. एक बार उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने धरणा आंदोलन करने के बाद भी इस समस्या को नगर पंचायत प्रशासन ने हल नहीं किया. जिससे शहरवासियों में भारी गुस्सा निर्माण हुआ है. आने वाले आजादी के दिन 15 अगस्त को उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने म्हाडा कॉलोनीवासी आमरण अनशन पर बैठेंगे, ऐसी चेतावनी भी जारी पत्र के माध्यम से दी है.

Related Articles

Back to top button