अमरावतीमहाराष्ट्र

धस अचानक मिले पवार से

मुंडे पर आरोपों की झडी लगानेवाले

मुंबई/ दि. 8– बीजेपी नेता और बीड के विधायक सुरेश धस ने गत दो रोज में अपना धनंजय मुंडे विरोधी टोन नर्म कर दिया. आज उन्होंने उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजीत पवार से एकाएक भेंट की. जिससे राजनीतिक हलको में चर्चा शुरू हो गई है. यही धस कुछ दिन पहले सरपंच संतोष देशमुख हत्या प्रकरण में मंत्री धनंजय मुंडे को घसीट रहे थे. मुंडे पर आरोपो की बौछार उन्होंने कर रखी थी. अब उनकी ओर से सीजफायर की चर्चा हैं.
धस ने देवगिरी बंगले पर जाकर अजीत पवार से मुलाकात की. इस समय विधायक रत्नाकर गुट्टे भी उनके संग थे. तीनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत होने की जानकारी दोपहर तक मिल रही थी. मुंडे पर हमलावर बने बीजेपी विधायक धस की अजीत पवार से सहसा भेंट की वजह से कई प्रकार की अटकलें जोरों पर हैं. धस ने धनंजय मुंडे के खास कार्यकर्ता वाल्मिक कराड पर संतोष देशमुख की हत्या करवाने का इल्जाम लगाया है. वाल्मिक कराड ने हत्या के एक माह बाद समर्पण कर दिया.

Back to top button