धीरज बसेरिया बने पुलिस बॉईज संगठना के जिला उपाध्यक्ष
पुलिस से बेहतर संबंधो के चलते की गई नियुक्ति
अमरावती / दि.26– सेवा, सहयोग व समर्पण के सिद्धांतों का पालन करने वाले व हर समय पुलिस की मदद करने वाले, समाजसेवी और पुलिस मित्र एवं पुलिस के हमदर्द कहे जाने वाले धीरज बसेरिया की नियुक्ति स्थानीय महाराष्ट्र पुलिस बाईज संगठना की ओर से जिला उपाध्यक्ष पद पर की गई है. वहीं अध्यक्ष पद पर राहुल दुबाले व विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पद पर आशुतोष चव्हाण, युवा आघाडी विदर्भ सचिव पद पर अनिकेत बुंधाडे, जिला अध्यक्ष पद पर शुभम भटकर, जिला युवक आघाडी अध्यक्ष पद पर शेखर कोल्हे, उपाध्यक्ष पद पर गौरव मयंडे, जिला संपर्क प्रमुख पद पर चेतन कलाने का चयन किया गया.
संगठना के सचिव अनिकेत बुंधाडे ने बताया कि, यह संगठना पुलिस कर्मियों की बखूबी सेवा करती है. अनेको बार बंदोबस्त के दौरान पुलिस कर्मियों को भूखा, प्यासा रहना पडता है और वे भूखे, प्यासे रहकर अपनी सेवा देते है. ऐसे में इन्हें संगठन व्दारा मदद की जाती है. साथ ही उनकी समस्याओं का भी निराकरण किया जाता है. हाल ही में संगठना की कार्यकारिणी का गठन किया गया. पदाधिकारियों के साथ सदस्यों का भी चयन किया गया. जिसमें अंकुश राउत, चेतन कलाने, शुभम गावंडे, शेखर कोल्हे, वैभव खाकटे, सागर महाजन, सागर पांडे, गणेश कसार, जयंत कुथे, गौरव मायडे, सचिन इंगोले, धीरज राठोड, अमोल पटेल, विक्की भटकर, भूषण गवली, प्रज्वल सरोदे, विशाल इंगले, निकेश कुयते, शुभम डोगंरे, तेजस नोंदने, भूषण राउत, स्वप्नील मांगरे, अजय कावरे, अनिकेत भोजने, गोलू पठान, सतीश सरदार का समावेश है.