विधायक सुलभा खोडके के हाथों धीरज लिंगाडे का सत्कार
रेलवे स्टेशन चौक के जनसंपर्क कार्यालय में दी धीरज लिंगाडे ने भेंट

अमरावती/दि.4– अमरावती विभागीय स्नातक क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महाविकास आघाडी के प्रत्याशी धीरज रामभाऊ लिंगाडे निर्वाचित होने के बाद वह सर्वप्रथम कांग्रेस विधायक सुलभाताई खोडके के रेलवे स्टेशन चौक स्थित जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे. जहां विधायक सुलभा खोडके ने अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ उनका गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया.
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने ढोल-ताशों के निनादो में जोरदार आतिशबाजी करते हुए जल्लोश किया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने विजयी उम्मीदवार धीरज लिंगाडे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस मौके पर लिंगाडे ने सभी का आभार मानते हुए कृतज्ञता व्यक्त की. इस समय महाराष्ट्र राज्य जूनी पेंशन हक संगठना के राज्य उपाध्यक्ष नामदेवराव मेटांगे, राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कडू, राकांपा के शराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, मनपा स्थायी समिति के पूर्व सभापति अविनाश मार्डिकर, यश खोडके, पूर्व महापौर रीना नंदा, लकी नंदा, अशोकराव हजारे, सुनील रायटे, गाजी जाहेरोश, ऋतुराज राउत, प्रवीण इचे, गजानन आजनकर, डॉ. राजेंद्र दालू, अमोल देशमुख, महेंद्र भूतडा, गजानन बरडे, भास्कर ढेवले, जयश्री मोरे, सपना ठाकुर, ममता आवारे, छबुताई मातकर, सीमा रहाटे, कीर्ति कोरडे, वर्षा कुर्हेकर, प्रवीण मेश्राम, विष्णुपंत कामदे, दिलीप विधले, एड. सुनील बोले, अमित जामठीकर, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, आनंद मिश्रा, नीलेश शर्मा, प्रवीण भोरे, प्रशांत महल्ले आदि समेत अन्य संगठना के पदाधिकारी तथा राकांपा के सभी फ्रंट के सदस्य व पदाधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
* बडनेरा शहर कांग्रेस ने किया जल्लोष
अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार धीरज लिंगाडे की जीत का बडनेरा शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से आठवडी बाजार नई बस्ती बडनेरा में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के पास कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ढोल ताशों के निनादों में आतिशबाजी करते हुए जल्लोष किया. इस अवसर पर बडनेरा शहर के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को पुष्पहार अर्पित किया. इस मौके पर कांग्रेस के संजय बोबडे, प्रकाश पहुरकर, शहंशाह, संदेश जैन, शामू खान, मिलिंद अहिरे, देवदत्त गेडाम, किशोर खोब्रागडे, मजीत बापू, शेख नूर शेख बिसमिल्ला, महेश येते, गजानन धनधर सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.