अमरावती

ढेपे मिले केंद्रीय मंत्री गडकरी से

परतवाडा- अमरावती सडक चौडी करने की मांग

अमरावती/दि.8– परतवाडा- अमरावती मार्ग को चौडा करने की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की गई. कुणाल ढेपे ने एक कार्यक्रम दौरान गडकरी से भेंट कर उन्हें निवेदन दिया और उक्त सडक को चौडा करने की विनती की. निवेदन में कुणाल ढेपे ने बताया कि अमरावती-परतवाडा मार्ग पर दुर्घटना का प्रमाण बढ गया है. अत: इस मार्ग को विस्तार देना आवश्यक है. इसी मार्ग से अचलपुर, चांदुरबाजार, धारणी, चिखलदरा, अंजनगांव, दर्यापुर आदि तहसीले जुडी है. यहीं से जाना पडता हैं. इसलिए वाहनों की मार्ग पर बहुतायत रहती है. सडक को विस्तार देने से दुर्घटनाएं कम होगी. लोगों का आना जाना भी बढेगा.

Back to top button