धिंड प्रकरण का अहवाल पहुंचा मंत्री के पास
पीडिता की स्वास्थ विभाग भी कर रहा देखभाल
* कडी कार्रवाई के दिए हैं निर्देश
अमरावती /दि. 4- चिखलदरा तहसील अंतर्गत रेट्याखेडा की धिंड प्रकरण में जांच रिपोर्ट एसपी विशाल आनंद ने सोमवार दोपहर सामाजिक न्याय भवन में आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके से भेंट कर उन्हें सौंपी. डॉ. उईके ने एसपी से मामले को कडा कर दोषियों को कठोर सजा दिलवाने का प्रयत्न करने कहा. सूत्रों के अनुसार एसपी विशाल आनंद ने सोमवार दोपहर 3 बजे मंत्री महोदय से भेंट कर उन्हें मामले की संपूर्ण जानकारी दी. जांच और कार्रवाई के बारे में भी बताया. एसपी ने बताया कि, पीडिता की पुलिस, स्वास्थ और राजस्व प्रशासन बराबर देखभाल कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि, डॉ. उईके ने इस समय आदिवासी विकास विभाग, निगम, शबरी विकास निगम की बैठक ली. सभी अधिकारियों के साथ इस समय विधायक और सांसद भी मौजूद थे. डॉ. उईके ने कहा कि, राज्य में शीघ्र अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि, एक्टॉसीटी प्रकरणों का भी निपटारा किया जाएगा.