अमरावतीमहाराष्ट्र

ढोल-ताशे 6 हजार, फेटा 100 रुपए

आयोग ने तय किया खर्च

* टोपी पहनाई तो 15 रुपए लिखे जाएंगे
अमरावती/दि.6– चुनाव आयोग ने प्रचार सामग्री और उसकी रैलियोें पर होने वाले खर्च और उपयोगी वस्तुओं के रेट तय कर दिये है. यद्यपि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार 95 लाख रुपए तक प्रचार खर्च कर सकता है. तथापि चाय की प्याली से लेकर सिर की टोपी, फेटा तक रेट तय हो गये हैं. ढोल-ताशे बजाये तो 6 हजार रुपए उम्मीदवार के खर्च खाते में माने जाएंगे.

नोडल अधिकारी और जिला परिषद के ऑडिटर चंद्रशेखर खंडारे ने बताया कि, उम्मीदवारों की रैली, जनसभा, रोड शो, प्रचार सभा पर उडनदस्तें बराबर नगर रखे हुए है. वीडियो भी निकाले जा रहे है. चुनाव खर्च निरीक्षक द्वारा 3 बार खर्च की जांच होगी.

खर्च का प्रकार रेट (रुपए)
भोजन शाकाहारी 160
भोजन मांसाहारी 250
राइस प्लेट 100
चाय 10
कॉफी 15
पानीजार 20
गुलाब का हार 250
गेंदे का हार 100
फाइबर कुर्सी 10
स्टीकर 03
कूलर 150
गादी 25

Related Articles

Back to top button