अमरावती

बंधन लॉन पर ढोलिडा ढोल धीमो-धीमो वघाड….

रास गरबा आयोजन, युवकों का सहभाग

अमरावती/दि.21– होटल महफिल इन के बंधन लॉन पर शहर के युवा उद्योजक सागर हरीशभाई भट्टी ने अपनी टीम के साथ भव्य गरबा उत्सव का आयोजन में बीती रात सैकडों युवाओं ने उत्साह से भाग लिया. जिनमें से गरबा उत्सव के आयोजन पश्चात व्यक्तिगत व कपल कैटेगिरी में विजेता स्पर्धकों को आकर्षक पुरस्कार वितरीत किए गए.

जजेस के रुप में स्वाति बडगुजर, धनराज चक्रे, हरीश भट्टी, हितेश भट्टी, परेश झोटंगिया, योगेश भट्टी, जयेश चव्हाण, सतीश श्रीवास आदि ने कार्य किया. टोकन के हिसाब से श्रेष्ठ गरबा के लिए यवक-युवती चुने गए. इस गरबा उत्सव में रोजाना ही अलग-अलग थीम पर गरबा आयोजित करते हुए विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जा रहे हैं. आयोजन की प्रशंसा हो रही है.

Back to top button