* भक्ति-शक्ति का त्रिवेणी संगम
अमरावती/दि.9- अंबानगरी रास गरबा महोत्सव समिति ने 15 अक्तूबर से 23 तक सायंसकोर मैदान पर का आयोजन किया है. यह जानकारी आज समिति के अध्यक्ष निशांत हरणे ने प्रेस वार्ता में दी. मराठी पत्रकार भवन में हुई प्रेस वार्ता में हरणे ने बताया कि, मुंबई, पुणे, बैंगलोर जैसे बडे शहरों की तर्ज पर उक्त गरबा रास महोत्सव का आयोजन हो रहा है. जो भक्ति-शक्ति और गरबा रास का त्रिवेणी संगम होगा. अनेक विशेषताओं से सजे इस आयोजन में महोत्सव के मुख्य प्रायोजक स्वामी ग्रुप है. सहप्रायोजक आराधना तथा नवरदेव प्रतिष्ठान है. समिति इससे पहले शारदा नगर के अस्मिता शाला मैदान पर गरबा रास का भव्य आयोजन कर चुकी है.
* 40 हजार वर्ग फीट पंडाल
हरणे ने बताया कि महोत्सव हेतु 40 हजार वर्ग फीट का गरबा मंडल रहेगा. तीन श्रेणी में गरबा होगा. सोलो, कपल और ग्रुप व जनरल ऐसी तीन श्रेणियां होगी. रोज आकर्षक उपहार दिए जाएंगे. अलग राज्यों की थीम रहेगी. प्रिन्स ऑफ डे, प्रिसेंस ऑफ डे, बेस्ट कीट, बेस्ट कास्टियूम, बेस्ट परफार्मंस, बेस्ट स्टेप, बेस्ट कपल, बेस्ट एनजेटिक पुरस्कार रहेंगे. गरबा गर्ल्स कॉमन रुम 15-20 फीट का रहेगा. मंच 40-60 का रहेगा. मुख्य प्रवेशव्दार में 50-40 का डोम रहेगा. हिंदी-मराठी फिल्मों तथा टेलिविजन के कलाकारों का भी उत्सव में आगमन होगा.
अध्यक्ष निशांत हरणे, सचिव भैयासाहब कुर्हेकर, कोषाध्यक्ष लोकेश मालानी, प्रचार मंत्री अमित मेश्राम, सहसचिव चंदू आठवले, महिला संगठक प्रीति साहू, हर्षल ठाकरे, पल्लवी गाणार, सर्वेश मिश्रा, यश गुप्ता, नितिन आसुदाणी, रोहित मेघानी (कोरियोग्राफर), अमित मिश्रा (फोटोग्राफर), डेकोरेशन विवेक महाजन, शुश्रुत कांडलकर व लाइव आर्केस्ट्रा प्रतीक्षा डांगे, एलईडी स्क्रीन अक्षय इंगोले आदि महोत्सव को सुंदर बना रहे हैं.