* सतत दूसरे वर्ष सुंदर आयोजन
* थिरके सैकडों युवा भक्त, देवी का जयघोष
अमरावती/दि.14– विदर्भ की कुलस्वामिनी एकवीरा देवी मुख्य मंदिर में सतत दूसरे वर्ष गत रात गरबा रास सजी. सैकडों युवक-युवतियों ने गरबा रास के माध्यम से अपनी देवी भक्ती को व्यक्त किया. अनेक ने माता दरबार में मिले सौभाग्य को हाथोंहाथ लिया और उत्साह से गरबा रास किया. एकवीरा देवी संस्थान के सभी पदाधिकारियों का सुंदर आयोजन हेतु हेमंत मालवीय ने आभार व्यक्त किया.
* गरबा गीत और जयकारे की धूम
गरबा गीतों के साथ ही मंदिर में मां के जयकारे और जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया था. कई भक्त बडे सज-संवरकर आए थे. उन्होंने चाव से गरबा रास किया. माता के प्रति अपनी श्रद्धा को इस अंदाज में व्यक्त किया. मंदिर में आए सामान्य भाविकों ने भी रास गरबा में सहभागी होकर आनंद व्यक्त किया. इस समय नीलम मालवीय, अंबू सेदानी, रेखा शेंद्रे, कमल चवारे, मोहित साहू, हर्षल दाभाडे, संदीप चवारे, मनन व्यास, वैभव मालवीय, सुजाता केशरवानी, नंदिनी श्रीवास, संतोष मालवीय, स्वरा मालवीय, शिवानी मालवीय, कंचन चंदेले और अन्य अनेक भाविकों का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा. शहर की जानीमानी हस्ती और गरबा गीतों के जसगायक चंद्रकांतभाई पोपट ने गरबा गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी. उनका भी आयोजकों ने स्नेहपूर्ण आदर सत्कार किया. सतत दूसरे वर्ष एकवीरा देवी मंदिर में गरबा रास के आयोजन से सभी उत्साहित और हर्षित नजर आए.