अमरावतीमुख्य समाचार

रेडिमेड गारमेंट मार्केट में धूम

विवाह की खरीददारी के लिए भी बाजार सजा

अमरावती/दि.1 – रेडिमेड गारमेंट मार्केट के रुप में अमरावती तेजी से पूरे राज्य में उभरकर सामने आया है. ऐसे में दिवाली पश्चात लग्न सराई की खरीददारी के लिए भी यहां का बाजार सज गया है. नई वैरायटी और लेटेस्ट फैशन से सजे कपडे लेकर व्यापारी और प्रतिष्ठान सजे है. अगले 3 माह तक बाजार में वैवाहिक ग्राहकी की चहल-पहल रहने वाली है. बाजार सूत्रों ने आशा जताई कि, इस बार कारोबार नया चरम छूएगा.
* दिवाली में जमकर विक्री
लॉकडाउन के कारण प्रभावित बाजार में रेडिमेड कपडा मार्केट भी रहा. कपडा मार्केट तो मानों रसातल में चला गया था. पिछले वर्ष से व्यवसाय को गती मिली है. दिवाली में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन दोनों रुप में रेडिमेड परिधानों की जमकर विक्री हुई. यह सिलसिला शादी-ब्याह का सीजन शीघ्र शुरु होने से परवान चढता नजर आएगा. मार्केट तो यहीं उम्मीद है.
* शादी-ब्याह का ग्राहकी सीजन
स्थानीय श्रद्धा फैमिली शॉप के संचालक पूरन लाला ने बताया कि, उनके यहां विवाह सीजन के हिसाब से लेटेस्ट ट्रैंड के अनुसार कपडे उपलब्ध है. वर-वधु के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए भी थीम अनुसार विशाल रेंज रहने की जानकारी शोरुम संचालक ने दी. उल्लेखनीय है कि, श्रद्धा की अमरावती में तखतमल स्टेट और बिझिलैंड में भी विशाल शोरुम है.
* आराधना सदाबहार
आराधना शोरुम को सदाबहार माना जाता है. गांव देहात के लोगों से लेकर लग्न बस्ता खरीदी के लिए पास-पडौस के नगरों-शहरों से लोग यहां आते है. संचालक हबलानी बंधुओं ने बताया कि, विवाह उपलक्ष्य दिये जाते अहेर, रिश्तेदारों के कपडे, वर-वधु के कपडे भी आराधना में बडी रेंज में उपलब्ध है. ग्राहकों का प्रतिसाद भी जोरदार है. कपडों की मांग लॉकडाउन की तुलना में 25 प्रतिशत बढ गई है. ऐसे ही विवाह की खरीदी के लिए लोग मॉल की बजाय पारंपारिक और पुरानी दुकानों की ओर रुख करते हैं.
* अमरावती बडा स्थान
रेडिमेड कपडों के लिए अमरावती बडे मार्केट के रुप में विकसित हुआ है. हाल के वर्षों में अमरावती के तखतमल स्टेट के साथ-साथ बिजिलैंड-सिटीलैंड जैसे कपडा हब के कारण राष्ट्रीय स्तर पर अमरावती का नाम पहुंचा है. नवंबर और दिसंबर में विवाह के भरपूर मुहूर्त होने से जोरदार ग्राहकी की शुरुआत हो गई है. दिवाली सीजन बाद वैवाहिक ग्राहकी के सीजन से बाजार में चहल-पहल शुरु हो गई है.

Related Articles

Back to top button