अमरावती – विगत दो वर्षों से सभी पर्व एवं त्यौहारों की तरह महाशिवरात्री पर्व पर कोविड की महामारी का साया मंडराता रहा. जिसकी वजह से सभी शिवालय व मंदिर विरान सुनसान पडे हुए थे. वहीं अब महामारी का खतरा टल जाने के चलते भाविक श्रद्धालूओं ने पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ महाशिवरात्री का पर्व मनाया. इसके तहत आज कोंडेश्वर, गडगडेश्वर व तपोनेश्वर जैसे प्राचिन शिवालयोंक सहित सभी मंदिरों में भाविक श्रद्धालूओं की अच्छी खासी भीडभाड रही और दो वर्ष के अंतराल पश्चात महाशिवरात्री के पर्व पर श्रद्धालूओं ने अपने भोले बाबा के दर्शन किये.