धुर्वे मुंबई के लिए हुए रवाना
बोगस डाक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग रखेगे प्रशासन के सामने
अमरावती-दि.04– प्रविण बबनराव धुर्वे व्दारा मेलघाट क्षेत्र में बढ रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर 2 अक्टुबर को चिखलदरा से मुंबई तक की पैदल यात्रा की शुरूआत की. जिसके चलते धुर्वे आज अमरावती पहुंचकर जिलाधिकारी को सज्ञान पत्र सौंप मुंबई के लिए रवाना हुए.
बता दें कि प्रविण धुर्वे ने 20 सितंबर को जिलाधिकारी को निवेदन सौंप कर मेलघाट में बढ रहे झोलाछाप डाक्टरों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी खतरे में पड रही है. जिन पर कार्रवाई की मांग को लेकर चिखलदरा स्थित स्थानीय प्रशासन व जिलाधिकारी को निवेदन सौंप कर चिखलदार, मेलघाट क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की थी. किंतु प्रशासन व्दारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद 2 अक्टुबर को धुर्वे ने अपने 10-12 सहयोगियों के साथ चिखलदार स्थित बाबासाहब पुतला के सामने से पैदल यात्रा की शुरुआत की. यह पैदल यात्रा 2 अक्टुबर को चिखलदरा से निकल कर आज 4 अक्टुबर को अमरावती में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. जहां से जिलाधिकारी से मुलाकात कर व पत्र सौंंप कर यात्रा राजकमल चौक होते हुए मुंबई के लिए रवाना हुई. पैदल यात्रा अकोला पहुंच कर विभागीय स्वास्थ अधिकारी को निवेदन सौंप कर बालापुर, खामगांव, चिखली, नाशिक मार्ग होते हुए 14 अक्टुबर को मुंबई मंत्रालय पहुंचेगी.जहां राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मेलघाट की समस्याओं का निकारकरण करने व झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग करेगे. इस समय प्रविण धुर्वे के साथ सचिन गोरले, दादा कास्देकर, शेख नुरुद्दीन, रियाज खान, रामकिसन कास्देकर, रुख्साना सैय्यद आदि उपस्थित थे.