अमरावती

धुल खां रहा फिशरीज हब प्रोजेक्ट

मंजूर डीपीआर के अनुसार निर्माण कार्य नहीं

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – हमेशा ही अखबारों की सूर्खियों में रहने वाला मनपा फिर एक बार चर्चा का विषय बन सकता है. शुक्रवारा बाजार व कोंडेश्वर में स्थापित करोडों रुपए का फिशरीज हब प्रोजेक्ट धुल खाते हुए दिखाई दें रहा है. सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करोडों रुपयों की निधि मंजूर की है, लेकिन जिस गति से प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूर्ण होना था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से पूरा नहीं हो पाया. इस ओर मनपा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है.
मनपा की आगामी आमसभा में इस मामले पर घमासान होने के आसार है. 21.82 रुपए का प्रोजेक्ट है. वर्ष 2015-16 में इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर मंजूर किया गया, लेकिन डीपीआर के अनुसार प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है, ऐसी शिकायतें बढने लगी है. जिस समयावधि के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी ठेकेदार को सौंपी गई थी. उसे संबंध ठेकेदार पूरा नहीं कर पाया. सूत्रों की माने तो सरकार व्दारा इस प्रोजेक्ट के लिए 5.50 रुपए की निधि मंजूर की गई है. शुक्रवार बाजार व बडनेरा सोमवार बाजार में यह प्रोजेक्ट बनाना तय किया गया था. साथ ही कोेंडेश्वर में भी मछलियों के लिए बनने वाला कुलिंग सेंटर भी अपूर्ण है. जिससे यह प्रोजेक्ट धुल खाते नजर आ रहा है. बडनेरा का निर्माण कार्य कुछ बकाया है. बर्षो से पडे इस प्रोजेक्ट की ओर मनपा प्रशासन का ध्यान नहीं है.

Related Articles

Back to top button