अमरावतीमहाराष्ट्र

धुले-11 ने जीता आमदार चषक

3 फरवरी से चल रही थी रात्रिकालीन कॉस्को क्रिकेट टुर्नामेंट

* फाइनल मुकाबले के साथ ही हुआ रंगारंग पुरस्कार वितरण समारोह
* विजेता व उपविजेता टीमों सहित उत्कृष्ठ खिलाडी हुए पुरस्कृत
अमरावती /दि. 10– शोध प्रतिष्ठान अमरावती, स्वामी विवेकानंद साधना व क्रिकेट मंडल तथा वीएमवी स्पोर्टिंग क्लब अकदमी द्वारा स्थानीय नवसारी परिसर में छात्राओं के सरकारी छात्रावास के निकट स्थित मैदान पर विगत 3 फरवरी से आयोजित आमदार चषक रात्रिकालीन कॉस्को टेनिस क्रिकेट टुर्नामेंट का विगत शनिवार की शाम समारोहपूर्वक समापन हुआ. इस टुर्नामेंट में धुले-11 की टीम विजेता रही. जिसने टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब को पराजित कर आमदार चषक जीता. जिसके उपरांत आयोजित रंगारंग समारोह में विधायक सुलभा खोडके तथा मुख्य आयोजक व राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके सहित कई गणमान्यों की उपस्थिति में विजेता व उपविजेता टीमों एवं इस टुर्नामेंट में उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन करनेवाले खिलाडियों को आकर्षक पुरस्कारों के साथ पुरस्कृत व सम्मानित किया गया.
बता दे कि, शहर में 3 से 8 फरवरी के दौरान आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का फाइनल मैच विगत शनिवार की शाम नवसारी परिसर के मैदान पर खेला गया. इस समय खोडके दंपति सहित रायुकां पदाधिकारी यश खोडके, राकांपा के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर किशोर शेलके, पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर, टेनिस बॉल क्रिकेट असो. के शम्स परवेज, कबड्डी असो. के जीतू ठाकुर तथा एड. शोएब खान, गोपाल महल्ले, आकाश वडनेरकर के साथ ही शहर के अनेकों गणमान्य एवं क्रिकेट प्रेमी आमदार चषक के फाइनल मैच में होनेवाले रोमांचक मुकाबले को देखने हेतु उपस्थित हुए थे. इस फाइनल मुकाबले में धुले-11 की टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य का पीछा कर 130 रन बनाए और अंतिम 6 बॉल पर तेजी के साथ 10 रन जुटाते हुए जीत हासिल की. साथ ही फाइनल मुकाबले में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब को पराजित कर आमदार चषक को अपने नाम किया.
फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को विधायक सुलभा खोडके के हाथों 1 लाख रुपयों का पुरस्कार तथा ट्रॉफी प्रदान कर गौरवान्वित किया गया. जबकि उपविजेता मॉर्निंग क्रिकेट टीम अमरावती को 50 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया. फाइनल मैच में ध्यानाकर्षक प्रदर्शन करने पर धुले 11 टीम के खिलाडी मो. नाजिम को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. वहीं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब टीम के खिलाडी अक्षय अरसाडे को मैन ऑफ द सीरिज से सम्मानित किया गया. साथ ही मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के ही खिलाडी मृत्युंजय ठाकरे को उत्कृष्ट बॉलर का पुरस्कार मिला.
इस मैच में किए गए उत्कृष्ट आयोजन की बडी चर्चा होने से बडी संख्या में दर्शक क्रिकेट देखने उपस्थित थे. विधायक ट्रॉफी मैच का आयोजन, नियोजन तथा प्रबंधन सहित सभी तकनीकी मसलों पर ध्यान केंद्रित कर मौलिक भूमिका निभाने वाले यश सुलभा संजय खोडके (अध्यक्ष, शोध प्रतिष्ठान) के नाम की प्रशंसा तथा चर्चा जारी है.

Back to top button