अमरावती

मध्यमवर्गीय छात्रों का भविष्य बनाने वाली ‘धुरंधर कैरियर पॉइंट’ एकमात्र एकेडमी

20 को सत्कार समारोह व मार्गदर्शन सम्मेलन

अमरावती/दि.17- मध्यमवर्गीय छात्रों का करियर व भविष्य बनाने वाली धुरंधर कैरियर पॉइंट एकेडमी एकमात्र एकेडमी है. विगत 20 वर्षों से अमरावती शहर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के तथा अन्य जिले के आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्पर्धा परीक्षा की तैयारी हेतु प्रशिक्षण देने का काम धुरंधर कैरियर एकेडमी द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को स्पर्धा परीक्षा संदर्भ में संपूर्ण जानकारी नहीं रहती. इसलिए उन्हें तकनीकी ज्ञान देना, शारीरिक व मानसिक दृष्टि से तैयार करना जरूरी होता है. ऐसे बच्चों को मार्गदर्शन करने की दृष्टि से एकेडमी कार्य कर रही है. अब तक 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, वन व रेलवे विभाग, पटवारी, लिपिक तथा अन्य प्रशासकीय विभाग में काम कर रहे है. अकादमी का संचालक होने के नाते से हम इन छात्रों को ज्यादा से ज्यादा समय देने का प्रयास करते है, यह जानकारी धुरंधर कैरियर पॉइंट एकेडमी के संचालक दीपक धुरंधर ने आज पत्र-परिषद में दी. उन्होंने बताया कि, एकेडमी से चयन होने वाले छात्रों का सत्कार समारोह तथा पूर्व छात्रों के लिए मार्गदर्शन सम्मेलन का आयोजन शनिवार 20 मई को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन, मोर्शी रोड, अमरावती में किया है. इस सम्मेलन में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में कैसर खालिद, मुंबई इनको आमंत्रित किया गया है. अध्यक्ष के रूप में अमरावती विभागीय क्रीडा व युवा सेवा के उपसंचालक विजयकुमार संतान, उद्घाटक शिक्षा विभाग के वित्त लेखा अधिकारी प्रवीण मोंढे, प्रमुख अतिथि राज्य कर अधिकारी तुषार लांडगे उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button