अमरावती

9 अगस्त को ध्यानाकर्षण बाइक रैली

राज्य कर्मचारी संगठन की घोषणा

* पुरानी पेंशन योजना का फिर सुलगा मुद्दा
* धारा 353 कमजोर करने का विरोध
अमरावती/दि.7– राज्य अधिकारी और कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी में बाधा पैदा करने पर लगने वाली धारा 353 कमजोर करने, उसी प्रकार विविध प्रलंबित मांगों को लेकर 9 अगस्त क्रांति दिवस पर ध्यानाकर्षण बाइक रैली निकाले जाने की घोषणा राज्य कर्मचारी मध्यवर्ती संगठन ने आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में महासचिव डी. एस. पवार ने की. उनके संग अमरावती अध्यक्ष एच. बी. घोम, विभागीय सहसचिव विजय सावरकर, कार्याध्यक्ष अशोक हजारे, कोषाध्यक्ष एस.डी. कपाले, सहकोषाध्यक्ष एस. डब्ल्यू शिरके भी उपस्थित थे.
* मार्च में 7 दिनों की हडताल
पवार ने बताया कि राज्य के सरकारी और निम्न सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर और स्थानीय निकाय की समन्वय समिति ने गत मार्च में 7 दिनों का अभूतपूर्व संप किया था. मुख्यमंत्री ने उस समय चर्चा कर 1 नवंबर 2005 पश्चात कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने वाली नीति मान्य की थी. अन्य 17 मांगों पर संबंधित सचिव से चर्चा कर हल करने का आश्वासन दिया था. किंतु पुरानी पेंशन के बारे में गत 14 जून को समिति की मुद्दत खत्म हो गई. अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है. आश्वासन पूर्ण नहीं होने से लाखों कर्मचारियों की भावनाएं तीव्र हो गई है. इसलिए 9 अगस्त क्रांति दिवस को दोपहर 12 बजे बाइक रैली जिलाधीश कार्यालय पर ले जाई जाएगी. वहां धरना और प्रदर्शन होगा. रैली को अनुमति पश्चात मार्ग तय किए जाने की भी बात पवार ने कही. उन्होंने आगामी नवंबर में दिल्ली के रामलीला मैदान पर पीएफआरडी कानून रद्द करने विशाल रैली के आयोजन की जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button