अमरावतीमहाराष्ट्र

8 मार्च को डिगरगव्हाण में रोग निदान व रक्तदान शिविर

रविराज देशमुख मित्र परिवार का नि:शुल्क आयोजन

तिवसा/दि. 6– भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख के मार्गदर्शन में हिम्मत फाउंडेशन, शालीनीताई मेघे हॉस्पिटल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर नागपुर तथा जीवन आधार बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 8 मार्च को श्री क्षेत्र डिगरगव्हाण में नि:शुल्क रोग निदान व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
इस शिविर में स्त्रीरोग, अस्थिरोग, नेत्ररोग, बालरोग, दंतरोग, न्यूरोलॉजी, शल्य चिकित्सा, नाक, कान, गला जैसी अनेक बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की 70 टीम द्बारा जांच व उपचार करेगी. उल्लेखनीय है कि ब्लडप्रेशर व शुगर की बीमारी की दवाईयां शिविर में वितरित की जायेगी. उसी प्रकार शिविर स्थल पर अस्पताल में जाने के लिए वाहनों की भी नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी. शिविर में डॉक्टरों की सलाह पर मरीजों को अधिक जांच करवाना आवश्यक होने पर सभी जांच अस्पताल में करवाने की जिम्मेदारी रविराज देशमुख मित्र परिवार की ओर से ली गई है. उसी प्रकार रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं को मान्यवरों के हस्ते प्रमाणपत्र व भेंट वस्तु प्रदान की जायेगी. इस महास्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने का आवाहन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख ने नागरिकों से किया है.

Back to top button