अमरावती

डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल और भाराणी आयसीयू में रोगनिदान शिविर

शिविर से पूर्व मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई

अमरावती/दि.14 – कोरोना के समय डॉ.हेडगेवार हॉस्पिटल ने किए गये कार्य और सेवा उल्लेखनीय है. आज अच्छी स्वास्थ्य सुविधा और कम कीमत में उपलब्ध होना बहुत आवश्यक है. सभी के लिए स्वास्थ्य जीवन बहुत जरूरी है. इसके लिए रोगनिदान शिविर बहुत जरूरत है. डॉ. हेडगेेवार हॉस्पिटल ओर भाराणी मेमोरियल क्रिटिकल केयर युनिट का कार्य प्रशंसनीय है. उनके इस कार्यो को में शुभकामना देता हूॅ. ऐसा प्रतिपादन निवासी उपजिलाधिकारी ने किया.
जनकल्याण सेवा संस्था द्बारा संचालित डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल ओैर भाराणी आयसीयू में आयोजित रोगनिदान शिविर का उदघाटन निवासी उप जिलाधिकारी तथा अप्पर जिला जिला दंडधिकारी आशीष बिजबल के हाथों संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष जनकल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष अजय श्राफ थे. इस शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. अजय श्रॉफ ने हॉस्पिटल के कार्यो और विविध 7 उपक्रम की जानकारी दी.
शिविर से पूर्व मरीजों की किडनी, लीवर, हदयरोग और जनरल जांच की गई. इस जांच के बाद डॉ. अरूण हरवानी और डॉ. गणेश बनसोड इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों पर औषधोपचार किया. सहायक डॉक्टर, डॉ. शिल्पा गारोडे और डॉ. श्रध्दा टोणपे ने सहयोग किया.
इस कार्यक्रम में संस्था सचिव, गोविंद जोग, उपाध्यक्ष देशपांडे, डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल के प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन बोधनकर, डॉ. हरकुट, डॉ. श्याम गिरी, मुख्य प्रशासकीय अधिकारी मंगेश कुलकर्णी, व्यवस्थापक केदार गोगरकर, सेवाव्रती शुभ इंगोलीकर,अभिषेक राठोड, स्नेहा मुने उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अमोल भारती ने तथा आभार प्रदर्शन पूजा अर्मल ने किया. शिविर को सफल बनाने के लिए हॉस्पिटल के कर्मचारियों का सहयोग रहा.

Back to top button