अमरावतीमहाराष्ट्र

पथ्रोट में रोगनिदान शिविर हुआ

अमरावती /दि. 8– स्थानीय रेड स्वस्तिक सोसायटी शाखा द्वारा शुक्रवार 7 फरवरी को सुबह 11 से 1.30 बजे तक पथ्रोट के बाबाजी फॉर्म हाऊस में रोगनिदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मरीजों को दवाई का भी वितरण किया गया.
शिविरार्थियों को भोजन की व्यवस्था वार्षिक भंडारा मठाधिपति महंत छोटुराम उदासीन द्वारा आयोजित किए गए वार्षिक भंडारा कार्यक्रम में की गई थी. शिविर में संस्था के पदाधिकारी व वैद्यकीय दल के सुदर्शन अडसोड, नरेश कर्नावट, सुधीर वाठ, श्रीधर माकोडे, अशोक कुलकर्णी, रामप्रकाश गिल्डा, रवींद्र बुटे आदि उपस्थित थे. शिविर का व्यवस्थापन संस्था के सचिव अशोक पाटणे ने किया. आयोजक महंत छोटुराम उदासीन व बलदेव सिंग ने उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया.

Back to top button