यूनिक अकॅडमी में संवाद कार्यक्रम कल
उप महानिरीक्षक चालके छात्रों का करेंगे मार्गदर्शन

अमरावती/दि.27-स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ सफल अधिकारियों का संवाद कराने के लिए उपक्रम के हिस्से के रूप में यूनिक अकॅडमी अमरावती की ओर से शुक्रवार 28 मार्च को सुबह 10 बजे संवाद कार्यक्रम आयोजित किया है. इस कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी महानिरीक्षक संतोष चालके को आमंत्रित किया है. चालके राजस्थान कॅडर के आईपीएस अधिकारी होकर उन्होंने जयपुर, बिकानेर जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में काम किया है. दिल्ली में प्रतिनियुक्ति होने के बाद सीबीआई के उपमहानिरीक्षक के रूप में उन्होंने काम किया है. फिलहाल वे सीआयएसएफ के उपमहानिरीक्षक इसरो सुरक्षा इस पद पर कार्यरत है. स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करते समय आवश्यक दृष्टिकोन कैसे विकसित करें, इस विषय पर यूपीएससी व एमपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ वे संवाद करेंगे. यूनिक अकॅडमी सभागृह, पंचवटी चौक, नागपुर रोड अमरावती में होने वाले इस कार्यक्रम में इच्छुक विद्यार्थियों ने उपस्थित रहने का आह्वान यूनिक अकॅडमी के संचालक प्रा. अमोल पाटिल ने किया है.