
धामणगांव रेलवे/दि.28– आज बदलती हुई जीवनशैली व खाणपान तथा बदलती हुई आदतों के चलते मधुमेह का प्रमाण बढता जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में किडनी के मरीजों की संख्या बढ रही है. इन मरीजों को उपचार उपलब्ध कराने के लिए धामणगांव विधानसभा क्षेत्र के चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे और नांदगांव खंडेश्वर तहसील में विधायक प्रताप अडसड के प्रयासों से ग्रामीण अस्पतालो में आज से डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की जा रही है. जिसमें अब मरीजों को उपचार के लिए अमरावती जाने की आवश्यकता नहीं होंगी. तहसील मुख्यालय पर ही किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा प्राप्त होती.
शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी किडनी के मरीजों की संख्या बढ रही है, ऐसे में इन मरीजों के लिए नियमित डायलिसिस सेवा मिलना आवश्यक है. किडनी फेल हो चुके मरीजों को सप्ताह में कम से कम दो बार डायलिसिस की आवश्यकता होती है. निजी अस्पतालो में इसके लिए दो से तीन हजार रुपए तक का खर्च मरीजों करना पडता है. अब तक ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में जाकर डायलिसिस करवाना पडता था. लेकिन अब धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चांदुर रेले, धामणगांव रेलवे और नांदगांव खंडेश्वर इन तीनों तहसीलो में डायलिसिस की सेवा उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने प्रयास किए थे. जिसमें उनके द्वारा किए गए प्रयास सफल रहे.
* अल्प खर्च में डायलिसिस की सुविधा
धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र के किडनी मरीजों को अब डायलिसिस के लिए अमरावती जाने की जरुरत नहीं पडेगी. अब तहसील मुख्यालय पर ही अल्प खर्च में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जिससे मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा.
– प्रताप अडसड
विधायक, धामणगांव रेलवे.