बेस्ट हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन

अमरावती /दि. 7– शहर के वलगांव रोड़ स्थित बेस्ट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट का भव्य उद्घाटन किया गया. यह यूनिट अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है, जिससे किडनी रोगियों को बेहतर और सुविधाजनक उपचार मिल सकेगा. उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में हाजी नज़ीर खान बीके, अशफाक अहमद, हाजी शब्बीर सरदार, राजाभाई ठेकेदार, डॉ. सोहेल बारी, डॉ. शलाका बारी, डॉ शफीक मौजूद थे. इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने फीता काटकर इस नई सुविधा की शुरुआत की और अस्पताल प्रशासन को बधाई दी.
बता दें कि, बेस्ट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने हमेशा मरीजों की जरूरतों को प्राथमिकता दी है. इस डायलिसिस यूनिट के शुरू होने से अमरावती और आसपास के मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी. उद्घाटन के अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सोहेल बारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहरवासियों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है. इस नई डायलिसिस यूनिट से मरीजों को समय पर और बेहतरीन उपचार मिलेगा. वहीं, डॉ. शलाका बारी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि, स्वास्थ्य सेवा हर व्यक्ति का अधिकार है, और हमारा प्रयास रहेगा कि हम मरीजों को सर्वोत्तम उपचार मुहैया कराएं.
इस समय जुल्फू पठान, सरफराज कुरेशी, आसिफ अली, छोटू भाई, सैय्यद नसीम, ईमरान कुरेशी, टीपू भाई, वसीम पठान, फहीम भाई, डॉ. अशलेश चौधरी, धनंजय अवसरमल (प्रबंधक), डॉ. मोहसिन, डॉ. ऋषिकेश, डॉ. नदीम, डॉ.फरहान, डॉ. हुमैरा, नेहा सिस्टर, लता सिस्टर, अनीता सिस्टर, रोशनी सिस्टर, नीलिमा सिस्टर, जमीला सिस्टर, मोना सिस्टर, सुजाता सिस्टर, अर्शी सिस्टर, भावना सिस्टर, आरती सिस्टर, नगीना सिस्टर, आरुषि सिस्टर, अक्सा (पैथो), नसीब भाई, ज़ुबैर खान, प्रज्वल कानसे, अहफ़ाज़ अंसारी, रिज़वान खान (पैथो), वृषभ वानखड़े, कुणाल भाऊ, प्रज्वल, अज़ीज़ अहमद (मेडिकल), ताजुल्लाह खान पठान, रामदास काका, संतोष काका, अब्दुल्ला भाई, निखिल कडू, सनी, हीना खाला, शगुफ्ता खाला के साथ ही शहर के कई प्रतिष्ठित डॉक्टर्स, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सभी ने बेस्ट हॉस्पिटल की नई पहल की सराहना की और इसे शहर के चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया.
बेस्ट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की यह नई डायलिसिस यूनिट आधुनिक मशीनों और अनुभवी विशेषज्ञों की देखरेख में संचालित होगी, जिससे मरीजों को बेहतर और सहज इलाज मिल सकेगा. अमरावती में लगातार उन्नत होती स्वास्थ्य सेवाएं यह दर्शाती हैं कि शहर तेजी से चिकित्सा क्षेत्र में विकास कर रहा है. इस डायलिसिस यूनिट के उद्घाटन से निश्चित रूप से मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.