अमरावती

डायमंड वॉरियर्स ने जीता 36 रनों से क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला

मेराज खान ने बढाया अपनी टीम के खिलाडियों का उत्साह

नीता स्कूल के मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
अमरावती दि.28 – शहर के पैराडाइज कालोनी स्थित नीता स्कूल के मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में विविध टीमों ने सहभाग लिया. जिसमें मेराज खान पठान की डायमंड वॉरियर्स टीम ने भी सहभाग लिया. मेरान खान ने अपने टीम के खिलाडियों का उपस्थित रहकर हौसला बढाया. गुरुवार को हुए टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में डायमंड वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर मेें 84 रन बनाये.
इमरान मुनवर, इमरान शैदा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौको और छक्कों की बरसात की शैदा सर, अनवर शैदा, नोमान सर, जमीर सर, इरफान सर की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत डायमंड वॉरियर्स ने 84 रनों का बडा स्कोर खडा कर दिया. इस विशाल स्कोर को देखकर प्रतिद्बंदी स्वराज्य टीम हक्का-बक्का रह गई. स्वराष्ट्र टीम में दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर उस स्कोर को पार करने का प्रयास किया. लेकिन डायमंड वारियर्स के गेंदबाजों ने स्वराष्ट्र की टीम को मैदान में टिकने नहीं दिया और यह मैच अपने नाम करते हुए 36 रनों से जीता. इमरान शैदा को ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच की टॉफी से नवाजा गया. ग्रुप अ में डायमंड वारियर्स सबसे आगे है. अब सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को आखिर लीग मैच जीतना होगा. याद रहे कि, पहले टूर्नामेंट में डायमंड वॉरियर्स विजेता रही थी.

Related Articles

Back to top button