अमरावती

पहली किश्त लेकर भी घर नहीं बनाया, लाभार्थियों से वसूल किए 30 हजार रुपए

जिले में पीएम आवास योजना के 4897 में से 24 लाभार्थियों पर कार्रवाई

अमरावती/दि.11 – प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्ग घरकुल मंजूर होने के बाद निर्माण शुरु करने हेतु 15 हजार रुपए की पहली किश्त लाभार्थी के खाते में जमा होने के बावजूद जिन लाभार्थियों ने अपने घर की नींव भी नहीं खोदी. ऐसे 8 हजार 342 लाभार्थियों के मामले लोक अदालत में रखी गई. जिसके पश्चात 4 हजार 897 में से केवल 24 लाभार्थियों से अब तक 30 हजार रुपए की राशि वसूल की जा सकी है. वहीं शेष लाभार्थियों से अब तक रकम वसूल होना बाकी है.
बता दें कि, पीएम आवास योजना के तहत घरकुल मंजूर होने के बाद सरकार द्बारा लाभार्थी के बैंक खाते में पहली किश्त के तौर पर 15 हजार रुपए जमा कराए जाते है. इस रकम से लाभार्थी द्बारा अपने घर की कम से कम नींव खोदना अपेक्षित है. लेकिन 4897 लाभार्थी ऐसे निकले, जिन्होंने अब तक काम की प्रत्यक्ष शुरुआत ही नहीं की. ऐसे में प्रशासन द्बारा संबंधित लाभार्थियों से रकम वसूल करने की कार्रवाई शुरु की है.

* 15 हजार की किश्त ली, नींव भी नहीं खोदी
जिले में 4897 लाभार्थी ऐसे है, जिन्होंने घरकुल के निर्माण हेतु 15 हजार रुपए की पहली किश्त प्राप्त की है. लेकिन अब तक घर का निर्माण शुरु करने के लिए नींव भी नहीं खोदी है. इसके लिए बार-बार संपर्क करने पर भी संबंधित लाभार्थियों द्बारा कोई प्रतिसाद नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते अब प्रशासन ने रकम वसूल करने की मुहिम शुरु की है.

* केवल अमरावती तहसील में हुई वसूली
जिले की अलग-अलग तहसीलों से वास्ता रखने वाले 4897 लाभार्थियों ने 15 हजार की किश्त लेकर भी घरकुल के काम शुरु नहीं किए. जिसमें से केवल अमरावती तहसील के 225 में से 24 लाभार्थियों से मात्र 30 हजार रुपए की वसूली की गई है. साथ ही अन्य लाभार्थियों से रकम वसूल करने की कार्रवाई शुरु रहने की बात प्रशासन द्बारा बताई गई है.

* कुछ गांव में नहीं, कुछ के पास जगह नहीं
जिन 4873 लाभार्थियों ने पहली किश्त के पैसे लेकर भी प्रत्यक्ष काम की शुरुआत नहीं की, ऐसे लाभार्थियों से प्रशासन ने उनके गांव में जाकर कारण जानना चाहा, तो पता चला कि, कुछ लाभार्थी तो कामकाज अन्य शहरों व जिलों में स्थलांतरीत हो गए. वहीं गांव में रहने वाले कुछ लाभार्थियों ने बताया कि, उनके पास घर का निर्माण करने हेतु जगह उपलब्ध नहीं है.

पीएम आवास योजना के तहत घरकुल दिया जाता है. जिसके चलते लाभार्थी द्बारा घरकुल की पहली किश्त मिलते ही प्रत्यक्ष काम की शुरुआत करना आवश्यक है. जिन्होंने पहली किश्त की रकम मिलने के बाद भी अब तक काम शुरु नहीं किया है. उन्हें 31 मार्च तक घरकुल का काम पूरा करना होगा. अन्यथा संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.
– अविश्यांत पंडा,
मुख्य कार्यकारी अधिकारी.

* काम शुरु नहीं करने वाले लाभार्थियों की तहसीलनिहाय संख्या
तहसील लाभार्थी वसूली
अचलपुर 408 00
अमरावती 225 30,000
अंजनगांव 438 00
भातकुली 267 00
चांदूर रेल्वे 187 00
चांदूर बाजार 393 00
चिखलदरा 325 00
दर्यापुर 109 00
धामणगांव 374 00
धारणी 318 00
मोर्शी 487 00
नांदगांव खंडे. 519 00
तिवसा 259 00
वरुड 578 00
कुल 4897 30,000

Related Articles

Back to top button