उस जगह पर खुदाई नहीं की, प्लॉट लेवल करना शुरु
जमीन मालक रवींद्र लोंढे का कहना
* खुदाई में तहखाना मिलने की खबर झूठी
* मामला खरकाडीपुरा बड के पेड के पास निर्माण का
अमरावती/दि. 27- खरकाडीपुरा में पुराने बडे बरगद के पेड के पास लगभग 5 हजार वर्ग फिट के प्लॉट पर जमीन को लेवल करने का काम शुरु है. वहां किसी प्रकार की खुदाई नहीं की गई. इस बारे में झूठी खबर फैलाने का खुलासा प्लॉट मालिक रवींद्र लोंढे ने अमरावती मंडल कार्यालय में आकर किया. उन्होंने यह भी कहा कि, अखबार की ऐसी खबर से उन्हें और उनके करीबियों को नाहक परेशानी हुई है. जिससे आजीज आकर वें यह स्पष्टीकरण करना चाहते हैं.
* देशमुख का मकान खरीदा
रवींद्र लोंढे ने बताया कि, दो माह पहले उन्होंने देशमुख का वह पुराना जर्जर हो गया मकान खरीदा. लगभग 5 हजार वर्ग फिट के प्लॉट से पुराने मकान के मलबे को हटाना शुरु है. वहां खुदाई का तो अब तक कोई काम किया ही नहीं गया है.
* कुआं बुझाया, जमीन समतल
लोंढे के अनुसार प्लॉट के एक कुएं को बुझाया गया है. जमीन समतल करने का काम किया जा रहा है. ट्रैक्टर और जेसीबी लगाई गई है. इतना ही नहीं तो यह प्लॉट क्षेत्र की मुख्य सडक पर स्थित है. ऐसे में वहां खुदाई करना और उसमें तहखाना निकलना किसी से छिपा कैसे रह सकता है? यह सवाल भी लोंढे ने अमरावती मंडल से खुद होकर आकर बातचीत में उठाया. उन्होंने कहा कि, न जाने किस उद्देश्य से ऐसी झूठी खबर अखबार ने छापी है.
* सुबह से परेशान कर रहे लोग
रवींद्र लोंढे के अनुसार अखबार की गलत खबर की वजह से उन्हें नाहक मानसिक संत्रास झेलना पडा है. सुबह से लोग उन्हें और उनके परिजनों को इस बारे में पूछ-पूछ कर परेशान कर रहे हैं. वें जवाब देते-देते तंग आ गए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि, प्लॉट समतल करने का कार्य तीन-चार दिनों से चल रहा है. कोई खुदाई नहीं हुई है. काम आज भी जारी है. वहां जेसीबी और ट्रैक्टर रहने की जानकारी देते हुए बताया कि, मजदूर अपना काम कर रहे हैं.