* विवाह में आई थी खामगांव की महिला
अमरावती/दि.30- गाडगेनगर थाना अंतर्गत महेशनगर, जवाहर नगर में खामगांव से विवाह समारोह में सहभागी होने आई श्रीमती ज्योति मनोज खोरिचा की जेवर से भरी पर्स अज्ञात तत्वों ने चुरा ली. उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन आरंभ की है. फिर्यादी ने घर आए तीन किन्नर और एक व्यक्ति पर संशय जाहिर किया हैं. पुलिस उस दृष्टि से भी पडताल कर रही है.
चोरी गए आभूषणों में सोने का हॉफ सेट अंदाजन कीमत 45 हजार, लाल मोतियों की माला 45 हजार, डायमंड पैंडल सेट 65 हजार, झूमके, पैंडल 45 हजार, सोने की दो अंगूठियां 50 हजार, कंठी माल 25 हजार, कंठाहार 18 हजार, ब्रासलेट 45 हजार कुल 3.38 लाख रुपए का समावेश है.
शिकायत में बताया गया कि घर पर कोई वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था. उस समय तीन किन्नर और एक ढोलक बजाता व्यक्ति ज्योति खोरिचा के बहन के घर आए थे. नाच-गाना चल रहा था. ज्योति ने किन्नरों को अपनी पर्स से 5 हजार रुपए ओवालनी दी. पर्स खुला ही बाजू में रख दिया. किन्नरों के आग्रह पर वह नाच रही थी. कुछ देर बाद किन्नर चले गए. जब दोपहर 3 बजे अलमारी से बैग लेकर खरीदी के लिए जाना था तब देखा तो पर्स से गहने नदारद थे. तुरंत पुलिस में रपट लिखाई. उपनिरीक्षक रेशमा कदम आगे जांच कर रही हैं.