अमरावतीमुख्य समाचार

दीदी कृष्णा कुमारी का सत्संग आज रात

अमरावती/दि.31- साधु वासवानी मिशन की प्रमुख आदरणीय दीदी कृष्णा कुमारी व्दारा सिंधी भाषा में सत्संग का आयोजन आज 31 जनवरी की रात 9 बजे से दरोगा प्लॉट स्थित पूज्य समाधा आश्रम में किया गया है. साधु वासवानी सत्संग मंडल अमरावती और समस्त पंचायत और सिंधी समाज ने सभी से दीदी कृष्णा कुमारी के सत्संग का लाभ लेने का आवाहन किया है. समाज की ओर से रामपुरी कैम्प और कृष्णा नगर के बंधु-भगीनी हेतु उसी प्रकार दुस्तुर नगर माता मंदिर और बडनेरा झूलेलाल मंदिर से भी बसो की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में प्रसिद्ध मंजूश्री आसुदानी तेजवानी के भजनों का भी आनंद लिया जा सकेगा. सभी से आवश्यक उपस्थित रहने कहा गया हैं.

Back to top button