अमरावतीमुख्य समाचार

डायलीसीस सेंटर और वेंटिलेटर मशीन के लिए 79 लाख का दिया चेक

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जया आहुजा की सराहना की

अमरावती/ दि.18- डॉ.गुलाबराव अजमिरे की शिकागो शहर में रहने वाली कन्या जया आहुजा ने अपनी मां शांताबाई अजमिरे की स्मृति पर दयासागर अस्पताल में डायलीसीस सेंटर और वेंटिलेटर मशीन खरीदी करने के लिए 79 लाख रुपयों का धनादेश अस्पताल को भेजा है.
बता दें कि, विश्व के कोने-कोने में दानशुर व्यक्तियों की कमी नहीं है. डॉ.अजमिरे ने भी छोटी-छोटी मदद देने का कार्य किया है. राज्य मंत्री बच्चू कडू के विचारों से प्रेरित होकर डॉ.अजमिरे की बेटी जया आहुजा जो अमेरिका के शिकागो शहर में रहती है. उन्होंने ने भी 79 लाख रुपयों का धनादेश दयासागर अस्पताल को भेजा है. इस समय मंगेश अजमिरे व अजमिरे-आहुजा परिवार के सदस्य मौजूद थे. जया आहुजा के इस दानशुर वृत्ति की राज्यमंत्री बच्चू कडू ने भी सराहना की है.

Back to top button