अमरावती

डाएट के अधिकारियों का वेतन के लिए अनशन

आयुक्त कार्यालय के सामने श्रृंखलाबद्ध आंदोलन

अमरावती/दि.28 – राज्य के जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था (डाएट) के राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारियों को गत चार महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण आखिरकार 2 मार्च से श्रृंखलाबद्ध अनशन करने का निर्णय लिया गया है. पुणे के आयुक्त (शिक्षण) कार्यालय के सामने आगामी 2 मार्च को अमरावती व सातारा जिले के डाएट के राजपत्रित अधिकारी श्रृंखलाबद्ध आंदोलन करेंगे.
महाराष्ट्र राज्य लोकसेवा आयोग मार्फत डायट नियुक्त हुए राजपत्रित अधिकारियों को विगत दो माह से वेतन नहीं मिला. नियमित वेतन मिलने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़, शिक्षण सचिवों को कई बार निवेदन दिए गए. लेकिन राजपत्रित अधिकारियों के वेतन बाबत समस्या कायम है. परिणामस्वरुप 2 से 17 मार्च दरमियान डाएट के राजपत्रित अधिकारियों ने श्रृंखलाबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है. इस श्रृंखलाबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है. इस आंदोलन में राज्य के 33 डायट व विद्या प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी सहभागी होने वाले हैं. मिलिंद कुबडे, प्रशांत डवरे,प्रवीण राठोड,वी.आर.ठाकरे,एस.एम.गाडे,एम.एम.भगत, एम.जे. वरघट,वर्षा मोरे, संजीव खाडे आदि अनशन में सहभागी होंगे.

Related Articles

Back to top button