अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदाताओं तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों के अलग-अलग फंडे

विधानसभा चुनाव में प्रमुख दलो के प्रत्याशियों सहित निर्दलियों ने भी कसी कमर

अमरावती/दि.8– विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जारी है. अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों की भागदौड शुरु है. पुरानी यादों को उजाला देते हुए दोस्त, रिश्तेदारों को मनाने के प्रयास किए जा रहे है. जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरु है. प्रमुख राजनीतिक दलो के उम्मीदवार सहित निर्दलीय भी कोई कसर नहीं छोड रहे है.
चुनाव मैदान में रहे सभी उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव मतदाताओं तक पहुंचकर उनसे संवाद कर रहे है. मतदाताओं तक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कैसे पहुंचा जा सकता है इसके लिए विविध फंडे अपनाए जा रहे है. किसी गांव में जाने के बाद गांव में इसके पूर्व कब भेंट दी थी? बचपन में दोस्त के साथ कैसे खेलते थे? उस समय की हुई शरारते आदि की यादे विशेष तौर पर निकाली जा रही है. दोस्त, रिश्तेदार के रुप में रिश्ते जोडे जा रहे है. ऐसे में अनेक मतदाता इन पुरानी यादो को ताजा होते देख भावनिक भी हो रहे है और खुले दिल से उम्मीदवारों से संवाद कर रहे है. ऐसे भावनात्मक मुद्दों का उम्मीदवारों को कितना फायदा होता है, यह चुनाव नतीजे के बाद ही स्पष्ट होगा. फिलहाल मतदाताओं तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार विविध फंडे इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे है. मतदाताओं की तरफ से उम्मीदवारों को अनेक सवाल पूछे जा रहे है. प्रचार की सरगर्मी शुरु रही तो भी अभी प्रचार में चाहिए वैसी तेजी दिखाई नहीं दे रही है. फिर भी उम्मीदवार मतदाताओं से संवाद करने का प्रयास कर रहे है. किसी गांव में जाने के बाद उम्मीदवारों के पीछे मतदाताओं की भीड लगातार दिखाई दे रही है.

 

Related Articles

Back to top button