मार्ग में गंदगी का साम्राज्य होने से बाप्पा को लाने में असुविधा
दुकान के सामने कीचड, नगर परिषद का अनदेखा
चांदुर रेल्वे/दि18– गणराया के आगमन के लिए सभी उत्साहित हो गए है. इस निमित्त से गणेश भक्तों में खुशी और उत्साह दिखाई दे रहा है. किंतु गणेश बिक्री की जगह नगर परिषद ने कोई भी सुविधा न किए जाने से बाजार में सभी तरफ कीचड व गंदगी फैली हुई है. जिसके कारण अपने अपने बाप्पा को लाने के लिए गणेश भक्तों व व्यावसायिकों में मानसिक परेशानी हो रही है.
साप्ताहिक बाजार मेें नप की ओर से बिक्री करनेवाले व्यावसायिकों को जगह दी गई है. लेकिन उस जगह पर कोई भी सुविधा नहीं है. जिसके कारण बारिश के कारण इस क्षेत्र में सभी जगह कीचड का साम्राज्य फैला हुआ है. इसी परिसर में मांस विक्रेता भी बैठे रहने से उसकी बदबू और गंदगी के कारण सभी तरफ वातावरण दूषित हो गया है. ऐसा मूर्ति विक्रेता और गणेश भक्तों ने बताया.
मूर्तिकार सूचित वालदे का कहना है कि नगर परिषद टैक्स लगा रहे है. लेकिन सुविधा नागरिकों को कुछ भी नहीं दे रहे हैं. गणेश बिक्री होने तक मांस विक्र्रेताओं को दूसरी जगह स्थान देने के लिए नगर परिषद को व्यवस्था करनी चाहिए. ऐसा मत भी अनेकों ने व्यक्त किया. नगर परिषद इस क्षेत्र में तत्काल मुरूप डालकर परिसर स्वच्छ करें, ऐसी मांग गणेश भक्तों ने की हैं.