बुढापे के चलते फिंगर प्रिंट मिलने में दिक्कत, पीएम किसान सम्मान के पैसे अटके
ई-केवायसी नहीं होने के चलते लटकी 2 हजार रुपयों की किश्त
अमरावती/दि.9– प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के जरिए किसानों को एक साल के दौरान 2-2 हजार रुपए की तीन किश्तों के तहत 6 हजार रुपए का लाभ दिया जाता है. जिसके तहत अब तक किसानों को 15 किश्ते मिल चुकी है. परंतु ई-केवायसी नहीं रहने के चलते कई किसानों को किश्त के लाभ से वंचित रहना पडा है. इसमें भी कई बुजुर्ग लाभार्थियों के उंगलियों के निशान यानि फिंगर प्रिंट के मेल नहीं खाने की वजह से उन्हें इसका लाभ नहीं मिलने की शिकायतें भी सामने आ रही है.
बता दें कि, पीएम किसान योजना में संबंधित किसानों के लिए ई-केवायसी व आधार लिंकिंग करना अनिवार्य है. परंतु 8259 किसानों ने अब तक अपने खातों की ई-केवायसी नहीं की है. इसके अलावा कुछ खाताधारकों की आधार सिडिंग नहीं हुई है. जिसके चलते इन सभी खाताधारकों को योजना के लाभ से वंचित रहना पड रहा है. इन बुजुर्ग नागरिकों के फिंगर प्रिंट मेल नहीं खा रहे उनकी आंखों का स्कैनिंग करते हुए उन्हें योजना का लाभ दिए जाने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई है.
* पीएम किसान के 2.78 लाख लाभार्थी
पीएम किसान योजना की पहली किश्त 3 लाख 31 हजार 265 किसानों को मिली थी. जिसके बाद इस योजना का लाभ लेने वाले आयकरदाता व नौकरीपेशा किसानों के नाम लाभार्थियों की सूची से हटाते हुए उन्हें इस योजना का लाभ देना बंद कर दिया गया. इसके पश्चात प्रत्येक किश्त में किसानों की संख्या कम होती चली गई. विगत माह में वितरीत की गई 15 वीं किश्त जिले के 85 हजार 899 किसानों का मिली. जिसका सीधा मतलब है कि, ई-केवायसी व आधार लिंकिंग नहीं रहने वाले किसानों की किश्त को रोक दिया गया है.
* किस तहसील में कितने लाभार्थी?
अमरावती जिले में ई-केवायसी करवा चुके कुल 2 लाख 78 हजार 293 किसान है. जिनमें अमरावती के 16,502, अचलपुर के 21,755, अंजनगांव सुर्जी के 19,651, भातकुली 16,632, चांदूर रेल्वे के 14,116, चांदूर बाजार में 26,382, चिखलदरा के 11,816, दर्यापुर के 24,659, धामणगांव रेल्वे के 18,815, धारणी के 17,278, मोर्शी के 25,009, नांदगांव खंडे. के 23,688, तिवसा के 15,224 व वरुड के 26,666 किसानों द्वारा अब तक अपनी केवायसी की प्रक्रिया पूरी करा ली गई है.
* किस तहसील में कितने किसानों की केवायसी बाकी?
जिले में फिलहाल 8 हजार 259 किसानों ने ई-केवायसी की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है. जिनमें अमरावती के 454, अचलपुर के 367, अंजनगांव सुर्जी के 840, भातकुली के 945, चांदूर रेल्वे के 376, चांदूर बाजार के 480, चिखलदरा के 737, दर्यापुर के 887, धामणगांव रेल्वे के 733, धारणी के 165, मोर्शी के 436, नांदगांव खंडे. के 1025, तिवसा के 370 व वरुड के 444 किसानों ने अब तक अपनी ई-केवायसी नहीं करवाई है. यह कुल लाभार्थियों की तुलना में 3 प्रतिशत प्रमाण रहने की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. साथ ही बताया गया है कि, इससे पहले बार-बार शोसित करने के बावजूद जिन किसानों ने ई-केवायसी नहीं की है, ऐसे किसानों के नामों को लाभार्थियों की सूची से हटा दिया गया है.
* 8 हजार किसानों की ई-केवायसी बाकी
जिले में अब तक 2 लाख 70 हजार 34 किसानों ने अपनी ई-केवायसी कर ली है. यह कुल लाभार्थियों की तुलना में 97 फीसद है और यह प्रक्रिया अब भी शुरु है.
बार-बार सूचित किए जाने के बावजूद 8259 किसानों ने अपनी ई-केवायसी नहीं करवाई है. यह कुल लाभार्थियों की तुलना में महज 3 फीसद का अत्यल्प प्रमाण है.
* जिले में तहसीलनिहाय स्थिति
तहसील केवायसी करवा चुके किसान केवायसी बाकी
अमरावती 16,502 454
अचलपुर 21,755 667
अंजनगांव सुर्जी 19,651 840
भातकुली 16,632 945
चांदूर रेल्वे 14,116 376
चांदूर बाजार 26,382 480
चिखलदरा 11,816 737
दर्यापुर 24,659 887
धामणगांव रेल्वे 18,815 733
धारणी 17,278 165
मोर्शी 25,009 436
नांदगांव खंडे. 23,688 1025
तिवसा 15,224 370
वरुड 26,666 444
कुल 2,78,293 8,259