अमरावती

डीआईजी ने अचलपुर में लिया विसर्जन तैयारियों का जायजा

गणेशोत्सव 2022

* सभी बातों की खबरदारी बरतने के आदेश
अमरावती -दि.7 गणेशोत्सव विसर्जन दौरान पुलिस बंदोबस्त और सभी प्रकार की खबरदारी के लिए पुलिस उपमहानिरिक्षक चंद्रकिशोर मीणा ने अचलपुर पुलिस स्टेशन में जायजा बैठक ली. बैठक में पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी और थानेदार व प्रभारी अधिकारी मौजूद थे. श्री मीणा ने गणेशोत्सव विसर्जन के लिए अचलपुर में किये गये इंतजाम की जानकारी ली. उसी प्रकार संवेदनशील स्थानों पर तगडा बंदाबस्त रखने कहा. उन्होंने उपलब्ध मानव संसाधन और उत्सह संबंधित प्रतिबंधक कार्रवाई की भी जानकारी ली. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने विसर्जन मार्ग और उसमें आने वाले अवरोध के बारे में उपस्थित प्रभारी अधिकारी और एसडीपीओ को निर्देश दिये. अचलपुर को जिले में बडा संवेदनशील माना जाता हैं. ऐसे में डीआईजी स्वयं वहां जायजा बैठक लेने के लिए पहुंचे. शुक्रवार 9 सितंबर को गणपति विसर्जन होने जा रहा हैं. जिले भर में पुलिस ने तगडा बंदोबस्त का इंतजाम किया हैं.

* कलेक्टर पहुंची अंजनगांव
गणेशोत्सव विसर्जन के समय शांती व्यवस्था बनाये रखने और अनचाही दुर्घटना-घटना को रोकने के उद्देश्य से जिलाधीश पवनीत कौर भी अचलपुर और अंजनगांव की शांती समिति बैठक में पहुंची. उन्होंने मातहतों को उचित निर्देश दिये. दोनों ही शहर काफी संवेदनशील मानें जाते हैं. बैठक में एसपी अविनाश बारगल, शशिकांत सातव, उपविभागीय दंडाधिकारी संदीपकुमार, एसडीपीओ अतुल नवगिरे, तहसीलदार मदन जाधव, राजेंद्र फातले उपस्थित थे. अंजनगांव सुर्जी की बैठक में विधायक बलवंत वानखडे, उपविभागीय दंडाधिकारी मनोज लोणारकर, एसडीपीओ गुरुनाथ तायडू, दर्यापुर एसडीपीओ अशोक जगताप, तहसीलदार अंजनगांव भी उपस्थित थे. गणेश मंडलों के पदाधिकारियों को जिलाधीश ने खास दिशा-निर्देश दिये. मंडल के पदाधिकारियों से कानून का उल्लंघन नहीं करने की खबरदारी बरतने की अपील पवनीत कौर ने की. विसर्जन जुलूस निर्धारित मार्ग से निकालने के निर्देश दिये.

Related Articles

Back to top button