दिगंबरा, दिगंबरा, श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा…
दत्त मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए उमडने लगी भीड

* श्रीगुरुदेव दत्त के जयघोष से गूंज उठी अंबानगरी
* सभी मंदिरों में विविध धार्मिक कार्यक्रम
* रहाटगांव के स्वामी समर्थ सेवा केंद्र में अखंड नामजप यज्ञ सप्ताह
अमरावती/दि. 14- शनिवार 14 दिसंबर को दत्त जयंती निमित्त सुबह से ही दत्त मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए भीड दिखाई दी. ‘दिगंबरा, दिगंबरा, श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा…’, भजन के साथ ‘श्रीगुरुदेव दत्त’ के जयघोष से सभी मंदिर गूंज उठे. दत्त जयंती निमित्त सभी मंदिरों में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने से परिसर का संपूर्ण वातावरण धार्मिकमय हो गया था. रहाटगांव के स्वामी समर्थ सेवा केंद्र में 9 दिसंबर से अखंड नामजप यज्ञ सप्ताह चल रहा है. जहां रविवार 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दत्त जन्मोत्सव मनाने के बाद सोमवार 16 दिसंबर को मंडल पूजन व महाकाला के बाद पुरण के दियों की आरती होगी.
बडनेरा शहर के यवतमाल रोड स्थित झिरी के दत्त मंदिर में पिछले एक सप्ताह से दत्त जयंती निमित्त विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है. यहां हर दिन श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए भारी भीड उमड रही है. दत्त मंदिर संस्थान में 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है. साथ ही हर दिन महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है. झिरी के दत्त मंदिर में दत्त जयंती निमित्त सुबह 8 बजे श्रीगुरुचरित्र सप्ताह का समापन हुआ. सुबह 9 बजे रुद्राभिषेक के बाद दत्तगुरु की महापूजा व आरती की गई. अपरान्ह 4 बजे कीर्तनकार हभप सोपान गोडबोले का ‘श्री दत्त जन्माचे’ कीर्तन हुआ. उन्हें सुरेश श्रीरामवार ने तबले पर और विधले ने हार्मोनियम तथा विनायक ढोले ने खंजिरी पर साथ दिया. इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित थे. दत्त भगवान के जयघोष के साथ संपूर्ण परिसर गूंज उठा. रविवार 15 दिसंबर को सुबह 8 बजे श्री का रुद्राभिषेक होगा और सोमवार 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे प्रक्षाल पूजा, तीर्थ उत्थापन, महापूजा और आरती होगी. दोपहर 12.30 से 2.30 बजे दौरान महाप्रसाद का आयोजन होगा.
इसी तरह रहाटगांव के स्वामी समर्थ सेवा केंद्र में दत्त जयंती निमित्त अखंड नामजप यज्ञ सप्ताह चल रहा है. 9 से 16 दिसंबर तक चल रहे इस सप्ताह के दौरान सुबह 5 से 7.30 बजे तक गुरुचरित्र वाचन, औदुंबर प्रदक्षिणा, 8 बजे भुपाली आरती और एक माला श्री स्वामी समर्थ सामूदायिक जप, श्री स्वामी समर्थ महाराज की मूर्ति का षोडशपचारे पूजन व अभिषेक, नैवेद्य आरती, दुर्गा सप्तशती व स्वामी सारांमृत का पारायण, दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रश्नोत्तर हस्तरेखा, जन्म कुंडली देखना, वास्तुशास्त्र पर मार्गदर्शन पश्चात सांस्कृृतिक कार्यक्रम, गीताई, औदुंबर प्रदक्षिणा, आरती, मार्गदर्शन, विष्णु सहस्त्रनाम वाचन कार्यक्रम हो रहे है. 9 दिसंबर से अखंड नामजप सप्ताह की शुरुआत होने के बाद आज शनिवार 14 दिसंबर को सुबह नित्य स्वाहाकार, रुद्र याग, मल्हार याग कार्यक्रम हुआ. रविवार 15 दिसंबर को बली पूर्णाहुति होगी. दोपहर 12 बजे दत्त जन्मोत्सव मनाया जाएगा. पश्चात सोमवार 16 दिसंबर को मंडल पूजन, सत्यदत्त पूजन, कुलदेवता अलंकार, महाकाला और पुरण के दियो की आती होगी. हर दिन गुरुदेव दत्त के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज रहा है. भक्तों की भी भारी संख्या में भीड उमड रही है.